रायगढ़। जिले में एक युवती अपनी मां के साथ 2 दिन से एसपी ऑफिस के पास धरने पर बैठ गई है। उनकी मांग है कि उसके लापता भाई की तालाश पुलिस करें और जब तक मांग पूरी नहीं होगी। वे अपना आंदोलन जारी रखेंगे। ढिमरापुर क्षेत्र के दिनदयाल पुरम कॉलोनी में रहने वाली कालिंदी कुमारी ने बताया कि 5 नवंबर से वह अपनी मां कलावती देवी के साथ धरना पर बैठी हुई है। युवती के मुताबिक, उसका भाई पिछले 2 महीने से लापता है। आरोप है कि उसने साथी से पैसे उधार लिए थे, इसलिए साथी ने उसे गायब कर दिया है। युवती ने आरोप लगाया कि थाने में शिकायत के बाद भी पुलिस इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है। दोनों एसपी ऑफिस के चक्कर भी लगा लिए पर स्क्क नहीं मिले।
कालिंदी कुमारी ने बताया कि उसका भाई अशोक राम ट्रेलर चलाने का काम करता था। धीरे-धीरे उसने ट्रेलर फायनेंस में खरीदा, लेकिन फायनेंस की रकम नहीं पटा पाने से उसने अपने साथी छबि कुमार से करीब 3 लाख रुपए उधारी में रुपए लिया था। उसका आरोप है कि वाहन के फायनेंस और उधारी के विवाद के चलते उसके भाई को प्रताडि़त कर गायब कर दिया है। दो महीने से वह घर नहीं लौटा। उसकी कई जगह तालाश की गई, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चलने पर कोतवाली थाना में इसकी सूचना दी गई, पर पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया।
कलेक्टर जनदर्शन में किया आवेदन
ऐसे में उसके परिजन कलेक्टर जनदर्शन में भी आवेदन दिया और लापता भाई को खोज निकालने की मांग की। जहां कालिंदी और उसके परिजनों को पुलिस अधीक्षक से मिलने की सलाह दी गई। 5 नवंबर को कालिंदी अपनी मां के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची, लेकिन एसपी से मुलाकात न होने पर दोनों वहीं गांधी प्रतिमा के पास धरने पर बैठ गईं।
देर शाम तक किसी ने उनकी सुध नहीं ली, बाद में कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और ठंड व रात का हवाला देते हुए दोनों को समझाकर धर्मशाला में ठहरवा दिया। 6 नवंबर को फिर से कालिंदी और उसकी मां धरने पर बैठ गई हैं और उनका कहना है कि जब तक उसके भाई की पतासाजी नहीं की जाती। तब तक वे अपना आंदोलन जारी रखेंगे। इस संबंध में डीएसपी सुशांतो बनर्जी ने बताया कि युवती व महिला धरने पर बैठी हैं, उनकी शिकायत की जांच कोतवाली पुलिस कर रही है। प्रथम दृष्टियां मामला उधारी रकम का है। फिलहाल जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है।
दो महीने से बेटा लापता, धरने पर बैठी मां-बेटी
एसपी-कलेक्टर ऑफिस के चक्कर काट रहे



