रायगढ़। जिले में मवेशियों को तस्करी के लिए ले जा रहे वाहन को पुलिस ने फॉरेस्ट बैरियर में पकड़ा है। तस्कर पिकअप वाहन में मवेशियों को वाहन में बेरहमी से ठूंसकर ले जा रहे थे। पुलिस के पहुंचने से पहले एक आरोपी पिकअप छोडक़र भाग गया, जबकि दूसरा तस्कर पकड़ा गया। घटना खरसिया थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी के अनुसार, डभरा थाना क्षेत्र के ग्राम धुरकोट निवासी 35 वर्षीय दिनेश कुमार साहू पिछले पांच साल से वन विभाग के पलगढ़ा बैरियर में चपरासी के पद पर काम कर रहा है। सोमवार की रात ड्यूटी के दौरान, सुबह करीब 4 बजे दो पिकअप वाहन वहां से गुजर रहे थे। दिनेश ने उन्हें रोककर जांच की तो दोनों पिकअप में गौवंश लदे हुए मिले।
एक चालक वाहन छोडक़र भागा
मवेशियों को बेरहमी तरीके से ले जाया जा रहा था। जब दिनेश ने इसके बारे में पूछताछ की, तो ड्राइवर टालमटोल करने लगे। दिनेश ने गाडिय़ों को किनारे खड़ा करने को कहा, तो एक पिकअप का ड्राइवर मवेशियों से भरी गाड़ी वहीं छोडक़र फरार हो गया। दूसरे ड्राइवर से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम शेख अमानत बताया और वह जशपुर जिले के ग्राम रोकबहार का रहने वाला है। इसके बाद दिनेश ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गाडिय़ों को जब्त कर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
मवेशी तस्करी करते दो पिकअप पकड़ाई



