रायगढ़. खाना पकाने के दौरान एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई थी, जिसकी सप्ताहभर उपचार के बाद मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर-12 के नीचेपारा निवासी खेबा माली पति पुनाराम माली (47 वर्ष) विगत 21 दिसंबर की शाम को चूल्हा पर खाना पका रही थी, इस दौरान शाम करीब 6 बजे अचानक आग उसके साड़ी को पकड़ लिया और देखते ही देखते ही वह आग की लपटों में घीर गई। ऐसे में महिला ने पहले आग को बुझाने का प्रयास की लेकिन नहीं बुझा तो उसने शोर मचाई, जिससे उसके परिजनों ने आग पर काबू पाया, तब उसके कमर के नीचे दोनों पैर बुरी तरह से झुलस गया था। जिससे उपचार के लिए धरमजयगढ़ अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर उसे रायगढ़ रेफर कर दिया, जिससे परिजनों ने उसी रात डायल 108 की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां भर्ती कर उपचार किया जा रहा था। ऐसे में सप्ताहभर उपचार के बाद रविवार को शाम करीब 4 बजे उसकी मौत हो गई। सोमवार को अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
झुलसी महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ा



