रायगढ़. एक युवक बाइक को तेज गति से चलाते हुए जा रहा था, इस दौरान अनियंत्रित होकर गिर जाने से गंभीर चोट लगने पर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचा तो उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस संंबंध में मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम माल्दा निवासी वासुदेव निषाद पिता गजाधर निषाद (20 वर्ष) विगत कुछ दिनों से तमनार थाना क्षेत्र के ग्राम झरना में रहकर रोजी-मजदूरी का काम करता था। ऐसे में रविवार को छुट्टी होने से उसने अपनी बाइक से किसी काम के सिलसिले में तमनार आया था, जहां से दोपहर में उसने वापस झरना जा रहा था, इस दौरान ग्राम झरना के नजदीक पहुंचा ही था कि अचानक उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई जिससे उसने बाइक समेत सडक़ में गिर गया, जिसे देख आसपास गांव के लोग उसे उठाते हुए तमनार अस्पताल भेजा लेकिन उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर उसे रायगढ़ रेफर कर दिया, साथ ही घटना की सूचना उसके परिजनों को दी गई। ऐसे में मेकाहारा में भर्ती कर उपचार शुरू किया गया था, लेकिन कुछ ही देर उपचार के बाद उसकी मौत हो गई। ऐसे में सोमवार को अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही पुलिस ने मर्ग डायरी संंबंधित थाना भेजने की तैयारी शुरू कर दी है। वहीं पुलिस का कहना है कि अब पीएम रिपोर्ट आने के बाद मर्ग जांच उपरांत ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
बेकाबू बाइक से गिरकर युवक की मौत



