रायगढ़। जिला भाजपा अध्यक्ष अरूणधर दीवान ने डॉक्टर दुलीचंद के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा बतौर डॉक्टर उनकी सेवा अविस्मरणीय है इसके अलावा राजनीति में उनकी समझ गहरी रही। वे ऐसे चिकित्सक रहे जिनके सेवा कार्यों की चर्चा राजनीतिक गलियारों में भी होती रही। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पूर्व विधायक स्वर्गीय रामकुमार जी के सुपुत्र दुलीचंद पहले दंत चिकित्सक रहे।उनकी कमी सदा ख़लती रहेगी। पहले सेवा भावी चिकित्सक है जिन्होंने मरीजों के इलाज के साथ साथ उनके अंतर्मन पर भी अमिट छाप छोड़ी हैं। जिला भाजपा की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अरूणधर दीवान ने परम पिता परमेश्वर से उन्हें चरणों में स्थान देने की कामना की है एवं दुख की इस घड़ी में ईश्वर परिजनों को अपार दुख सहने की शक्ति प्रदान करे।



