रायगढ़। जिला प्रशासन तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायगढ़ द्वारा विगत 17 दिसंबर 2025 को जिला युवा उत्सव 2025 का गरिमामय आयोजन नगर निगम रायगढ़ के पंजरी प्लांट अवस्थित ऑडिटोरियम में किया गया। उत्सव में कुल 14 विधाओं में प्रतियोगिता आयोजित हुई।जिला स्तरीय युवा उत्सव में जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन के चेयरमैन शिरीष सारडा डायरेक्टर श्रीमती तृप्ति अग्रवाल के संरक्षण में प्राचार्य डॉ गजेंद्र चक्रधारी के मार्गदर्शन में जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा रायगढ़ के छात्र छात्राओं ने प्रतिभागी स्वरूप हिस्सा लिया और उत्कृष्ट उम्दा सराहनीय प्रदर्शन करते हुए सुवा नृत्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं कर्मा नृत्य में भी बेहतर प्रदर्शन द्वारा द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विधा कविता लेखन में प्रथम स्थान मयंक दास एमएससी थर्ड सेमेस्टर बॉटनी ने प्राप्त किया। वाद विवाद प्रतियोगिता के पक्ष में बिंदिया गुप्ता एमएससी थर्ड सेमेस्टर बॉटनी ने तृतीय स्थान प्राप्त की।
स्थान प्राप्त सभी विजेता प्रतिभागियों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिखा रविन्द्र गवेल द्वारा शिल्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया और अपनी उज्जवल शुभकामनाएं उन्होंने विजेताओं को दी। जिला स्तरीय युवा उत्सव 2025 में सुवा नृत्य में प्रथम स्थान प्राप्त समूह में निकिता प्रधान, पायल स्नेही, कार्तिकमति सिदार,निकिता कसेर, स्नेहा प्रधान, अंकिता सिदार, रेणु पटेल,नैंसी कुजूर, खेमराज चोरंगे,झंकार मिश्रा,बलराम सेठ ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
वही द्वितीय स्थान प्राप्त करमा नृत्य के समूह में कौशल्या सिदार प्रिया बरेठ, वर्षा सिदार, सत्यवती सिदार, प्रियंका चौहान,सेनापति प्रधान, मीनाक्षी ध्रुव,अर्चना किंडो, चांदनी उरांव,तथा संग्राम शामिल थे जिन्होंने सराहनीय प्रदर्शन किया। नशा मुक्त अभियान पर केंद्रित एकांकी नाटक का मंचन जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा के अखिलेश गुप्ता, बलराम सेठ, भूपदेव थानापति, पप्पू प्रधान,रोजी, सहदेव चौहान, सुमित शर्मा, डीलेश्वरी सिदार, प्रिया ने नशा के हानिकारक प्रभाव को दर्शाया। चित्रकला में संतोष सिदार ने उम्दा चित्रकारी की। जिला स्तरीय युवा उत्सव 2025 में प्रथम आए सभी विजेता प्रतिभागियों को जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा रायगढ़ के चेयरमैन शिरीष सारडा, डायरेक्टर श्रीमती तृप्ति अग्रवाल एवं प्राचार्य डॉ गजेंद्र चक्रधारी ने बधाई एवं उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं दी। जिला स्तरीय युवा उत्सव में जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा के प्रथम स्थान प्राप्त एवं शानदार प्रदर्शन कराने में इनकी रही विशेष भूमिका जिनमें डॉ सूर्यदेव यादव,प्रो मयंक शीतल डनसेना, प्रो हरीश गुप्ता, प्रो केशव पटेल, प्रो दीक्षा प्रधान,प्रो अंजु पटेल, प्रो ज्योति पटेल, रासेयो के स्वयं सेवक छात्र धीरज पटेल की विशेष भूमिका सराहनीय रही। उल्लेखनीय है कि जैसे ही जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा रायगढ़ का नाम सुवा नृत्य प्रथम करमा नृत्य में द्वितीय स्थान और कविता लेखन में प्रथम तथा वादविवाद में तृतीय स्थान सुनिश्चित करने पर जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा रायगढ़ के समस्त स्टॉफ एवं अध्ययनरत छात्र छात्राओं में खुशी की लहर व्याप्त हो गई और विजेताओं को बधाई एवं शुभकामनाएं देने का सिलसिला शुरू हो गया है।
जिला स्तरीय युवा उत्सव 2025 में जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन की धूम, सुवा नृत्य में रहा प्रथम
कविता लेखन में मयंक दास प्रथम, तो वाद विवाद पक्ष में बिंदिया गुप्ता तृतीय स्थान प्राप्त किया



