रायगढ़। शैक्षिक भ्रमण छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है क्योंकि ये कक्षा (क्लासरूम) के बाहर व्यावहारिक अनुभव देकर विषयों की गहरी समझ बढ़ाते हुए जिज्ञासा और आलोचनात्मक सोच विकसित करते हैं, सांस्कृतिक जागरूकता बढ़ाते हैं, टीम वर्क और सामाजिक कौशल सिखाते हैं और सीखने को मजेदार व यादगार बनाते हैं जिससे छात्रों का दृष्टिकोण व्यापक होता है और वे वास्तविक दुनिया के लिए तैयार होते हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में महाविद्यालय से दूर लगभग 56 किलोमीटर तथा जिले से 40 किलोमीटर दूर ‘बोतल्दा जलप्रपात’ अटल रॉक गार्डन स्थित है। जो कि पिकनिक स्पॉट के लिए तथा शैक्षणिक भ्रमण के लिए अत्यधिक प्रसिद्ध है। अत: महाविद्यालय का शैक्षणिक भ्रमण के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को बोतल्दा जलप्रपात (अटल रॉक गार्डन) का भ्रमण कराया गया। शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से संबद्ध बटमूल आश्रम महाविद्यालय साल्हेओना महापल्ली के चेयरमेन श्री एन आर प्रधान, प्राचार्य डॉ. पी एल पटेल, वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो पी के कापड़ी के मार्गदर्शन में शैक्षणिक भ्रमण प्रभारी प्रो पी के गुप्ता, डॉ के के गुप्ता एवं प्रो लक्ष्मीन खडिय़ा के कुशल नेतृत्व में महाविद्यालय के परंपरानुसार शैक्षणिक भ्रमण के अंतर्गत 17 दिसंबर 2025 को महाविद्यालय के स्टाफ एवं 88 छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक रूप से बोतल्दा स्थित अटल रॉक गार्डन का भ्रमण किया गया। इस दौरान सामूहिक भोज का जमकर आनंद लिया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा वापसी के समय अपना-अपना अनुभव बताया। वरिष्ठ छात्र-छात्राओं ने बताया कि वे प्रात: 8:00 बजे महाविद्यालय से दो बस एवं एक पिकअप के माध्यम से रवाना हुए। छात्र-छात्राऐं अंताक्षरी खेलते हुए बस में मनोरंजन किया। निर्धारित पर्यटन स्थल पहुंचते ही सर्वप्रथम सामूहिक रूप से स्वल्पाहार का भरपूर आनंद लिया। इस तत्पश्चात प्रो पी के गुप्ता के साथ छात्र-छात्राओं की एक टोली भोजन बनाने में जुट गई। बाकी छात्र-छात्राएं पर्यटन स्थल की मनमोहक झरने एवं अन्य प्रकृतिके सौंदर्य को देखने निकल पड़े। छात्र-छात्राओं ने बताया कि वहां के जलप्रपात की खूबसूत नज़ारे देखकर सुकून अनुभव किया, वहां के पहाड़ों की हरी भरी वादियां हमारे मन को आकर्षित किया। उन्होंने बताया कि कापड़ी सर एवं गुप्ता सर के सानिध्य में इतनी बड़ी मात्रा में विभिन्न प्रकार के पकवान बनाने की विधि की जानकारी के साथ सहयोग करते हुए भोजन बनाने की विधि व्यावहारिक रूप से सीखने का सुअवसर प्राप्त हुआ यह पल हमारे जीवन में यादगार रहेगा। सामूहिक भोज में स्वादिष्ट चावल, दाल, मिक्स सब्जी, टमाटर चटनी, खीर, पुरी, सलाद एवं पापड़ का भरपूर आनंद लिया। तत्पश्चात वापसी के पूर्व इस मनमोहक लुभावने प्रकृति के गोद में सामूहिक रूप से अपने-आप को कैमरे में कैद कर लिया। रवानगी चाय के बाद महाविद्यालय के लिए प्रस्थान किये। शैक्षणिक भ्रमण के अवसर पर महाविद्यालय संचालन समिति के अध्यक्ष एन आर प्रधान, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पी एल पटेल, वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो पी के कापड़ी, प्रो पी के गुप्ता, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. के के गुप्ता, प्रो नीलकंठ निषाद, प्रो लक्ष्मीन खडिय़ा, प्रो सुधा पटेल, श्रीमती साबिन गुप्ता, बनुजा गुप्ता, नंदू गुप्ता, प्रशांत मेहेर, यमुना मेहर, सुशीला यादव, सुमन किसान, मानसी किसान एवं महाविद्यालय के 88 छात्र-छात्राओं की सक्रिय भागीदारी रही।



