रायगढ़। जिले में एस.आई.आर. (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) प्रक्रिया के तहत प्रारंभिक मतदाता सूची जारी होने के बाद अब दूसरे चरण की शुरुआत हो गई है। इस चरण में दावा-आपत्ति की सुनवाई की जा रही है। वे मतदाता, जिनका नाम किसी कारणवश प्रारंभिक सूची में शामिल नहीं हो सका था, अब नगर निगम पहुंचकर अपने दस्तावेज जमा कर रहे हैं।
नगर निगम क्षेत्र में करीब 12 हजार से अधिक मतदाताओं के नाम प्रारंभिक सूची में नहीं आ पाए थे। ऐसे मतदाताओं को संबंधित बीएलओ (बीएलओ) द्वारा नोटिस जारी किए गए हैं। सोमवार से उनके दावे और आपत्तियों की सुनवाई का कार्य औपचारिक रूप से शुरू हो गया है।
दावा-आपत्ति की यह प्रक्रिया सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चल रही है। भीड़ को नियंत्रित करने और लोगों को परेशानी से बचाने के लिए नगर निगम में टोकन सिस्टम लागू किया गया है, ताकि मतदाता अपनी बारी आने पर पीठासीन अधिकारी के सामने प्रस्तुत हो सकें। सुनवाई के पहले ही दिन नगर निगम परिसर में काफी भीड़ देखने को मिली। बड़ी संख्या में सी कैटेगरी के मतदाता जरूरी दस्तावेज लेकर पहुंचे, जिससे पूरे दिन गहमागहमी बनी रही। सुनवाई के दौरान कुछ ऐसे मतदाता भी सामने आए जिनके पास कोई दस्तावेज नहीं था। वहीं कुछ मामलों में मतदाताओं के माता-पिता का नाम वर्ष 2003 की मतदाता सूची में दर्ज नहीं पाया गया। ऐसे लोगों को दोबारा दस्तावेज लाने का अवसर दिया गया। सहायक निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी सुतिक्षण यादव ने बताया कि शहर के सी कैटेगरी मतदाताओं को नोटिस देकर दस्तावेज प्रस्तुत करने का अवसर दिया गया है। रायगढ़ शहर को 7 एईआरओ क्षेत्रों में बांटा गया है।
कोई भी मतदाता नहीं रहेगा वंचित
अधिकारियों के अनुसार जिन मतदाताओं के पास अभी दस्तावेज नहीं हैं, उन्हें अतिरिक्त समय दिया जाएगा। कुछ मतदाताओं को नोटिस का वितरण अभी भी जारी है। प्रशासन का प्रयास है कि कोई भी पात्र मतदाता इस प्रक्रिया से वंचित न रहे।
एसआईआर : निगम में उमड़ी भीड़, प्रारंभिक मतदाता सूची के बाद दावा-आपत्ति पर सुनवाई
कई मतदाता बिना दस्तावेज के पहुंचे



