रायगढ़। त्यौहारी सीजन शुरू होते ही शहर की सडक़ों पर जाम का नजारा दिखने लगा है। दीपावली त्यौहार जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे लोग घरों की सफाई सहित खरीददारी शुरू कर दिया हैं। जिसके चलते शहर के मुख्य सडक़ों पर हर दस मिनट में जाम का नजरा देखने को मिल रहा है। साथ ही व्यवसायी भी इस बार अच्छे व्यवसाय का कयास लगाना शुरू कर दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि दीपावली त्यौहार के लिए अब मात्र 14 दिन शेष रह गया है। जिससे लोग अब घरों की साफ-सफाई के साथ-साथ सजावट की कार्य शुरू कर दिए हैं। जिसके चलते अब शहर की सडक़ों पर भीड़-भाड़ का नजारा आम हो गया है। इन दिनों रंग-पेंट की दुकानों में सुबह से ही भीड़ लगनी शुरू हो जा रही है। लोग अपने घरों को साज-सज्जा के लिए तरह-तरह के कलर से पेंटिंग करा रहे हैं, जिसके चलते शहर के मुख्य मार्ग सुबह से देर रात तक हर 10 मिनट में जाम हो जा रहा है, लेकिन जाम से बचने के लिए पुलिस विभाग द्वारा कुछ खास तैयारी अभी नहीं की गई है, ऐसे में छोटे वाहन चालक जाम से बचने के लिए गली-मोहल्लों की सडक़ों का उपयोग करते नजर आ रहे हैं, लेकिन गली-मोहल्लों की सडक़ें जर्जर होने के कारण इसमें भी समस्या का सामना करना पड़ता है। वहीं भीड़-भाड़ व लोगों का उत्साह को देखकर व्यवसायी भी कयास लगा रहे हैं कि इस बार अच्छी बिक्री होगी। साथ ही रंग-पेंट व्यवसायी लोगों के मांग के अनुरूप तरह-तरह के कलर मंगाएं है जिसकी अच्छी खासी बिक्री हो रही है।
शहर के चौक-चौराहों सहित सडक़ किनारे ठेले-खोमचे लगाकर व्यापार करने वाले लोगों की मानें तो सामानों का रेट बढ़ जाने के कारण इनको पहले की अपेक्षा बहुत कम लाभ हो रहा है, हालांकि अब त्यौहारी सीजन होने के कारण अच्छी-खासी बिक्री हो रही है। ऐसे में अगर दीपावली तक मौसम सही रहा तो व्यवसाय काफी बेहतर होगा। वहीं नवरात्र से लेकर दशहरा तक अच्छी खासी बिक्री हुई है। ऐसे में अब दीपावली त्यौहार में भी बेहतर व्यवसाय की उम्मीद कर रहे हैं।
सुबह से सडक़ों में शुरू हो जा रहा जाम
नवरात्र पर्व से ही त्यौहारी सीजन शुरू हो जाता है, ऐसे में अब त्यौहारी सीजन शुरू हो गया है, जो हर सप्ताह एक न एक त्यौहार पड़ेगा, ऐसे में अभी नवरात्र बिता है तो करवा चौथ आ रहा है, फिर उसके 10 दिन बाद दीपावली त्यौहार आएगा, ऐसे में अब बाजार में सुबह से ही भीड़ देखने को मिलने लगी है। साथ ही शहर के सुभाष चौक, गद्दी चौक, हंडी चौक, रामनिवास टाकीज चौक से पुराना शनिमंदिर रोड सहित ओवरब्रिज में भी रविवार को जाम का नजारा देखेने को मिला। हालांकि इन दिनों जाम से राहत दिलाने के लिए चौक-चौराहों पर एक-एक जवान की तैनाती की गई है, लेकिन अधिक भीड़ होने के कारण जल्दी जाम खत्म नहीं हो पा रहा है। जिससे लोगों को काफी परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है।
हर 10 मिनट में जाम हो रहा शहर, लोग परेशान
त्यौहारी सीजन शुरू होते ही सडक़ों में लगने लगा जाम, भीड़ को देखते हुए बेहतर व्यवसाय की संभावना
