रायगढ़. रेलवे लाईन से लोहा चोरी करने वाले दो आरोपियों को आरपीएफ टीम ने गस्त के दौरान गिरफ्तार किया है, साथ ही उनके पास 45 नग पेंड्राल क्लीपव 36 नग लाईनर भी जब्त किया गया, जिससे दोनों आरोपियों को रेल अधिनियम के तहत कोर्ट में भेजा गया है।
इस संबंध में आरपीएफ पोस्ट प्रभारी राजेश वर्मा ने बताया कि विगत 25 अक्टूबर को सूचना मिली कि रेलवे जेएसपीएल सेक्शन के पास अज्ञात चोरों द्वारा लोहा चोरी किया जा रहा है, जिससे अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लिया गया। इस दौरान पोस्ट प्रभारी द्वारा एक टीम गठित कर जांच के लिए भेजा गया। जिससे उप निरीक्षक संजय कुमार एस अपने मातहत जवानों के साथ 28 अक्टूबर को जेएसपीएल सेक्शन के पास गस्त कर रहे थे, इस दौरान किलोमीटर नंबर 587/17-19 के पास अप रेलवे लाईन के पास खाली मैदान में एक आटो खड़ी थी, जिससे संदेह होने पर आटो के पास गए तो आटो के अंदर एक चालक व दो व्यक्ति बैठे थे, इस दौरान आरोपियों ने पुलिस को देखते ही भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन आरपीएफ जवानों ने घेराबंदी करते हुए दो आरोपियों को पकड़ लिया, लेकिन एक आरोपी मौका देखकर भाग निकला। ऐसे में पकड़े गए आरोपियों में कोतवाली थाना क्षेत्र के सोनियानगर रेलवे पावर हाउस के पास निवासी श्याम गोरख पिता जगदीश गोरख (28 वर्ष) व राजकुमार देवांगन पिता मनहरण देवांगन (26 वर्ष) निवासी सोनियानगर कोष्टापारा को गिरफ्तार कर आटो की जांच की गई तो उसमें दो नग प्लास्टीक की बोरी में लोहा भरा था, जिसके संबंध में पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि रेलवे लाईन से लोहा को चोरी किया गया है। ऐसे में जांच करने पर दोनों बोरी से 45 नग पेंड्राल क्लीप व 36 नग लाईनर पाया गया। जिससे दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा-3 (अ) रेल संपत्ति अधिनियम 1966 के तहत मामला दर्ज कर बिलासपुर कोर्ट मेें पेश किया गया है।
बढ़ाई गई गस्त
इस संबंध में आरपीएफ पोस्ट प्रभारी राजेश वर्मा ने बताया कि लोहा चोरी की शिकायत आ रही थी, जिससे इन दिनों लगातार गस्त की जा रही है, ऐसे में दो आरोपी तो गिरफ्तार हो गए हैं, लेकिन अब तीसरे आरोपी की तलाश तेज है, ऐसे में टीम बनाकर जेएसपीएल सेंक्सन सहित अन्य रेलवे लाईनों की लगातार जांच की जा रही है। इसके साथ ही स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों की जांच हो रही है, ताकि कोई भी अवैध समानों का परिवहन न हो सके।
आरपीएफ के हत्थे चढ़ दो चोर, 45 पेन्ड्राल क्लीप व 36 लाईनर जब्त
