रायगढ़. एक युवक ने शराब के साथ किटनाशक का सेवन कर लिया था, जिसका उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मामले को विवेचना में लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम भरूखोल निवासी रामकुमार मंझवार पिता भादोराम मंझवार (35 वर्ष) रोजी-मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करता था। इस दौरान विगत शनिवार को किसी बात को लेकर नाराज हो गया और थैला में कपड़ा रखकर कहीं चला गया, इस बीच रविवार को दोपहर में घर आया और उधर से ही शराब और कीटनाशक भी लेकर आया। जिससे रविवार शाम को जब पत्नी घर से बाहर गई तो उसने शराब की बोतल में कीटनाशक को मिक्स कर उसका सेवन कर लिया। जिससे कुछ देर बाद जब उसकी पत्नी घर आई तो देखी की रामकुमार के मुंह से झाग निकल रहा था। जिससे उसे लगा कि इसे मिर्गी आया है, जिससे आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी, ऐसे में मोहल्लेवासियों ने देखा तो इसे उपचार के लिए धरमजयगढ़ अस्पताल भेजा, जहां कुछ देर उपचार के बाद जब स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो डाक्टरों ने उसे रात में ही रायगढ़ भेज दिया, जिससे मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कर उपचार चल रहा था। इस दौरात रात करीब एक बजे उसकी मौत हो गई। वहीं सोमवार की सुबह अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर चक्रधरनगर पुलिस ने शून्य में मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही मर्ग डायरी संंबंधित थाना भेजने की तैयारी चल रही है।
जहर सेवन से युवक की मौत
