रायगढ़। बिगत दिनों दहशरा मेला देखकर दो युवक बाइक से अपने गांव लौट रहे थे, इस दौरान बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई तो दूसरा अस्पताल में भर्ती था, जिसका आज उपचार के दौरान मौत हो गई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार छाल थाना क्षेत्र के ग्राम टेंडा-नावापारा निवासी कमलेश्वर राठिया पिता सुख सिंह राठिया (20 वर्ष) गांव के ही अपने दोस्त मधु राठिया (24 वर्ष) के साथ एक ही बाइक में दोनों 25 अक्टूबर को दशहरा मेला देखने के लिए छर्राटांगर गए हुए थे, जहां मेला घूमने के बाद दोपहर करीब तीन बजे दोनों युवक बाइक से वापस अपने गांव लौट रहे थे, इस दौरान अभी घरघोड़ा-छाल के बीच में पहुंचे थे कि इनकी बाइक की गति काफी तेज होने के कारण अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई, जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। ऐसे में राहगीरों ने देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दिया, जिससे डायल 112 की टीम ने दोनों युवकों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराते हुए घायलों के परिजनों को घटना के संंबंध में बताया, ऐसे में जब परिजन पहुंचे तो देखे कि गंभीर चोट लगने के कारण जहां मधू राठिया की मौत हो गई थी तो वहीं कमलेश्वर गंभीर रूप से घायल था, जिससे डाक्टरेां ने उसे बेहतर उपचार के लिए तत्काल रायगढ़ मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर कर दिया। ऐसे में यहां एक दिन उपचार के बाद भी कमलेश्वर की तबीयत में कुछ खास सुधार नहीं हुआ, जिससे जिंदल अस्पताल रेफर किया गया, यहां उपचार चल ही रहा था कि शनिवार की सुबह कमलेश्वर की मौत हो गई। ऐसे में अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर कोतरारोड पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।