रायगढ़. तीन दिन पहले जुटमिल क्षेत्र में भारी वाहन के चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई थी, जिसकी शिनाख्त नहीं होने पर अंतिम संस्कार कराया गया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार विगत 25 अक्टूबर को रात करीब 11.30 बजे जुटमिल पुलिस को सूचना मिली कि अमलीभौना के पास शीला पेट्रोल पंप के पास मेन रोड में एक लाश पड़ी है। जिससे पुलिस मौके पर जाकर जांच किया तो पता चला कि हादसे में युवका का चेहरा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था, ऐसे में पुलिस का कहना था कि मृतक का उम्र करीब 40 साल है, लेकिन उसके पास कोई ऐसा दस्तावेज या मोबाइल नहीं मिला कि उसकी शिनाख्त हो सके। ऐसे में शव को अस्पताल में रखकर आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में पहचान कराने का प्रयास किया गया लेकिन कुछ पता नहीं चला, ऐसे में शनिवार को अज्ञात शव मानकर उसका अंतिम संस्कार कराया गया है।
सडक़ हादसे में मृत युवक का नहीं हुआ शिनाख्त
