रायगढ़। एक युवक ने अपनी पत्नी पर चरित्र शंका को लेकर चाकू से हमला कर दिया, साथ ही बीच-बचाव करने आए उसका ममेरा भाई पर हमला कर घायल कर दिया है। जिससे दोनों का उपचार जारी है। वहीं घटना की रिपोर्ट पर खरसिया पुलिस ने युवक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम पुरी निवासी गीता बाई सारथी (40 वर्ष) की करीब 20 साल पहले गांव के ही मोहन सारथी से समाजिक रीति-रिवाज से शादी हुई थी, जिससे विगत 10 बाद अपनी पत्नी पर चरित्र शंका करते हुए अक्सर विवाद करते रहता था। साथ ही विगत दिनों उसे मारने के उदेश्य से एक बार आमापाली जंगल में लेकर फांसी पर लटकाने का भी प्रयास किया था, लेकिन किसी तरह वह वहां से भाग कर अपनी जान बचा ली। इसके बाद से वह उसके प्रताडऩा सहते हुए उसके साथ रह रही थी, लेकिन अब फिर से वह उसे परेशान कराने लगा था, ऐस में माहभर पहले गीता ने अपने बच्चों को लेकर अपने रिश्तेदार के यहां जोबी आकर रहने लगी। लेकिन उसे शक हुआ कि अब कहीं उसका पति मोहन जोबी भी न आए ऐसे में वह कुछ दिन पहले अपने मामा के घर उल्दा आ गई। ऐसे में विगत सोमवार को अपने मामा के बेटा अजीत सारथी के साथ उल्दा के राजेश जायसवार के खेत में काम कर रही थी। इस दौरान गीता के पति मोहन को पता चला कि उल्दा में काम कर रही है तो उसने अपने तीन-चार साथियों के साथ वहां पहुंचा और खेत में ही गीता से मारपीट करते हुए चाकू से हमला करने लगा, इस बीच गीता का ममेरा भाई अजीत ने देखा तो उसे बचाने गया तो मोहन सारथी व उसका साथी राम प्रसाद ने उसके गर्दन पर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल कर भाग निकले। ऐसे में आसपास के लोगों ने देखा तो दोनों को उपचार के लिए खरसिया अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के बाद मंगलवार को पीडि़ता गीता ने इसकी रिपोर्ट खरसिया थाना में दर्ज कराई, जिससे पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।
क्या कहती है पुलिस
इस संबंध में खरसिया थाना प्रभारी गौरव कुमार साहू ने बताया की दोनों का उपचार के बाद स्थित बेहतर है, ऐसे में पीडि़ता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ आफ मर्डर का अपराध दर्ज किया गया है, साथ ही एक आरोपी राम प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया गया है, और उसका पति मोहन सारथी की तलाश चल रही है, जिसे बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
चरित्र शंका में युवक ने किया पत्नी पर चाकू से हमला
बीच-बचाव करने के दौरान ममेरा भाई भी घायल
