जशपुर। फेसबुक पर दोस्ती के बाद भरोसे का फायदा उठाकर युवती का अश्लील वीडियो बनाया फिर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर अपने घर झारखंड ले गया। तीन दिनों तक अपने साथ रखा। इसी दौरान युवती नानी की तबीयत खराब होने के बहाने घर लौट आई। इसके बाद आरोपी बार-बार कॉल कर अपने घर आने का दबाव बनाता रहा, लेकिन युवती ने बात करना बंद कर दिया। गुस्से और बदले की नीयत से आरोपी ने युवती के नाम से फेक आईडी बनाकर उसका अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ महिलाओं से जुड़े अपराधों की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने पत्थलगांव में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।
मामला थाना बागबहार क्षेत्र का है। 23 वर्षीय पीडि़त युवती की थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ष 2021 में फेसबुक पर आरोपी विकास नोनिया (22 वर्ष, झारखंड) की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी। रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने के बाद दोनों के बीच चैटिंग शुरू हुई।
धीरे-धीरे दोनों के बीच गहरे संबंध बन गए। इसी दौरान आरोपी ने वीडियो कॉलिंग के जरिए से युवती को झांसा देकर उसका अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। दोनों के बीच मोबाइल पर बातचीत का सिलसिला जारी रहा।
इसी बीच 26 फरवरी 2024 को आरोपी ने युवती को रायपुर बुलाया। साथ ही धमकी दी कि अगर वो नहीं आई तो वो उसके अश्लील वीडियो को वायरल कर देगा। युवक के इस धमकी से युवती डर गई। डर के कारण युवती रायपुर पहुंची, जहां से आरोपी उसे बस में बैठाकर झारखंड स्थित अपने घर ले गया। पीडि़ता लगभग तीन दिनों तक आरोपी के घर पर रही।
नानी की तबीयत के बहाने घर वापस आई
इसी दौरान युवती को उसकी बड़ी बहन का फोन आया कि नानी की तबीयत खराब है। इस बहाने से युवती आरोपी के घर से अपने गृह ग्राम (थाना बागबहार क्षेत्र) वापस लौट आई। इसके बाद आरोपी बार-बार कॉल कर अपने घर आने का दबाव बनाता रहा, लेकिन युवती ने बात करना बंद कर दिया। गुस्से और बदले की नीयत से आरोपी ने युवती के नाम से फेक आईडी बनाकर अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर और परिजनों तक वायरल कर दिया।
शिकायत के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा
इसके बाद पीडि़त युवती ने पुलिस स्टेशन में युवक के खिलाफ शिकायत की। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 354(घ), 509(ख) और बीएनएस की धारा 78, 79 के तहत मामला दर्ज किया। जांच के दौरान जानकारी मिली कि आरोपी पत्थलगांव में है। बागबहार पुलिस ने उसे घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया है। उसके कब्जे से घटना में इस्तेमाल मोबाइल भी जब्त कर लिया गया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा कि महिलाओं से जुड़े अपराधों में पुलिस बेहद संवेदनशील है। ऐसे अपराध करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
सोशल मीडिया पर दोस्ती कर बनाया अश्लील वीडियो
बात बंद करने पर किया वीडियो वायरल, आरोपी गिरफ्तार



