पतराटोली/दुलदुला। आज स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी/हिंदी माध्यम विद्यालय पतराटोली में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इस अवसर पर गणमान्य अभिभावक, अध्ययन रत बच्चों के माता पिता तथा सभी शिक्षक उपस्थित रहे, कड़ाके की धूप के बाद भी सभी बच्चे और पालक परिणाम की घोषणा तक शांतचित बैठे रहे। प्रायमरी खंड के परिणाम की घोषणा प्रधान पाठक महोदया पुष्पा मिश्रा ने किया। वहीं मिडिल खंड के परीक्षा परिणाम की घोषणा मिडिल शिक्षिका मार्ग्रेट जी प्रधान पाठक महोदया मेघा गुप्ता ने किया। हाई स्कूल के परिणाम की घोषणा राजन गुप्ता ने की संस्था के प्राचार्य डी लकड़ा ने कक्षा में प्रथम तीन स्थान प्राप्त बच्चों को मेडेल और सिल्ड देकर सम्मानित किया। बच्चे पुरस्कार पाकर फुले नहीं समा रहे थे। बच्चों के चेहरे खिल उठे जब सभी को वर्ष भर के मेहनत का प्रतिफल मिला।