रायगढ़। रायगढ़ में बीजेपी नेताओं में लगातार बगावत देखने को मिल रहा है। टिकट वितरण से नाराज बीजेपी नेत्री गोपिका गुप्ता ने शुक्रवार को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में रायगढ़ विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया है। गोपिका को कोलता समाज ने समर्थन दे दिया है। नामांकन दाखिल करने से पहले गोपिका गुप्ता ने अपने समर्थकों के साथ रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया। गोपिका समर्थकों ने अपनी ताकत का एहसास भी कराया। गोपिका गुप्ता का कहना था कि उनकी लड़ाई अधिकारों की लड़ाई है। 20 साल तक पार्टी की सेवा करने के बाद भी उन्हें वह प्रतिफल नहीं मिला जो मिलना चाहिए। गोपिका गुप्ता ने कहा कि समाज में हमेशा ही महिलाओं को पीछे रखा जाता है। महिलाओं को अपने अधिकार और हक के लिए लड़ाई लडऩी पड़ती है। वे महिलाओं के सम्मान और हक के लिए हमेशा आवाज उठाती रहेंगी।
टिकट नहीं मिलने पर गोपिका ने निर्दलीय भरा नामांकन
By
lochan Gupta