पखांजुर। परलकोट क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रहें गौ तस्करी को बंद कराने हेतु पखांजूर ब्लॉक कांग्रेस एवं मंडल कांग्रेस कमिटी ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक महोदय पखांजूर को ज्ञापन सौपते हुये ब्लॉक अध्यक्ष इंद्रजीत विश्वास मंडल अध्यक्ष राजदीप हालदार पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुप्रकाश मलिक,ने कहाँ हैं की क्षेत्र में गौ तस्करी जोरो पर हैं कई बार मौखिक एवं लिखित शिकायत करने के बाद भी किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं होती हैं दिन प्रतिदिन यह गोरख धंधा और बढ़ती जा रही हैं परलकोट क्षेत्र से महाराष्ट्र सीमा लगे होने का फायदा तस्कर उठा रहें हैं रोजाना सैकड़ों की संख्या में गौवंश को बड़े बड़े कन्टेनरो में ठूस ठूस कर भरके महाराष्ट्र के रास्ते तेलंगना एवं अन्य राज्यों के क़त्लखानो में भेजा जा रहा हैं इसमें महती भूमिका पखांजूर नगर पंचायत द्वार संचालित मवेशी बाजार के ठेकेदारों द्वारा भी निभाया जाता हैं इनके द्वारा तस्करो को गौवंश उपलब्ध कराया जाता हैं साथ ही साथ जाँच नाका से बचने हेतु नगर पंचायत का बैध रसीद भी प्रदान किया जाता हैं जिससे अन्य राज्यों में तस्करो को परेशानियों का सामना ना करने पड़े और बिना किसी परेशानी के बुचडख़ानो तक पहुंचाया जा सके चुकी नगर पंचायत पखांजूर में भारतीय जनता पार्टी का अध्यक्ष से लेकर लगभग सभी पदों पर उनका कब्ज़ा हैं और गौ रक्षा के नाम पर भाजपा द्वारा हमेशा ही बड़े बड़े दावे किये जाते हैं उसके बाद भी नगर पंचायत द्वारा कोई ठोस पहल इस दिशा में नहीं की गयी हैं जिससे उनकी कथनी और करनी का अंतर स्पष्ट रूप से नजर आता हैं पहले नगर पंचायत पखांजूर द्वारा मवेशी बाजार का संचालन किया जा रहा था कुछ दिनों पूर्व बाजार का नीलामी किया गया एवं गुपचुप तरिके से नीलामी कर दिया गया है नीलामी के मामले में नगर पंचायत के उपाध्यक्ष के ऊपर वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद खुले रूप से गौ तस्करो को संरक्षण देने का इल्ज़ाम भी लगा चुके हैं और मामला थाने तक जा पंहुचा था परन्तु अब किसी प्रकार का कार्यवाही उस ठेकेदारों पर नहीं हुआ और पूर्ववत उनके संरक्षण में गौतस्कर अपना काम खुलेआम कर रहें हैं पखांजूर से लगे महाराष्ट्र सीमा पर कुछ बड़े बड़े अड्डे तस्करो द्वारा बनाया गया हैं यहाँ तमाम प्रकार की सुविधाओं से सुसज्जित वातावरण अन्य राज्यों से आये हुये क़त्लखानो के दलालो के लिये सुविधाये उपलब्ध कराया जाता हैं बॉर्डर के ग्राम भूमकान, मरोड़ा नाका का राज्यसीमा में बसे ग्राम सोहगाओ कुम्हाडाबेदा, पखांजूर सीमावर्ती गाँव बटेहूर, एवं गोण्डाहुर की सीमा में इनके अड्डे संचालित हैं यहाँ दलालो के द्वारा गाँव गाँव से एवं नगर पंचायत के मवेशी बाजार से गोवंश को लाकर जमा किया जाता हैं और रोजाना बड़े बड़े कन्टेनरो में भरके अन्य राज्यों के क़त्लखानो तक पहुंचाया जाता हैं।
कांग्रेस पार्टी इसकी कड़ी शब्दों में निंदा करती हैं गौ तस्करी रोकने हेतु हमारा कार्यक्रम बन चूका हैं पहले चरण में हम सभी कार्यकर्ताओ के साथ मवेशी बाजार पखांजूर में जाकर गौ तस्करो एवं क़त्लखानो के दलालो को जाकर गुलाब का फूल देकर हमारी आस्था का विषय गौ माता को क़त्लखानो में नहीं ले जाने का निवेदन एवं बाजार बंद करने का निवेदन करेंगे उसके बाद भी अगर तस्करी बंद नहीं होती हैं तो तस्करो के बनाये अड्डे पर जाकर प्रदर्शन किया जायगा।
गौ तस्करी रोकने के संबंध में कांग्रेस ने दिया ज्ञापन
तस्करी बंद नहीं होती हैं तो तस्करो के बनाये अड्डे पर जाकर प्रदर्शन की दी चेतवानी



