पखांजुर। बुधवार की रात को हुई दर्दनाक हत्या के पीछे की सच्चाई जानकर सबके होश उड़ जाएंगे, दरअसल 14 तारिक की रात को पीवी 20 निवासी अभय शील पिता पलाश शील की हत्या कर सडक किनारे गला रेतकर एवं दोनों हाथ काटकर फेक दिया था। जिससे आस-पास के ग्रमीणों में दहशत का माहौल बना रहता था, मामले को लेकर लगातार पुलिस विवेचना करते हुए आरोपियों की पताशादी की जा रही थी, मामले की जाँच मे जुटी पुलिस की टीम रात दिन एक कर महज 3 दिन मे आरोपी को खोज निकाला,अंतत: माँ बाप ही बेटे के हत्यारे निकले।
आरोपियों ने बताया कि उनके बेटे अभय को नशे की लत थी वह गंज सॉल्यूशन बोनफिक्स आदि का नाश कर आवारागर्दो करते घूमता रहता था उसे चोरी करने की भी आदत थी कई बार मोबाइल और बाइक चोरी का घर घर में ले आता था जिससे समाज में उनकी बदनामी होती थी अमृता अभय शील को समझाने पर गाली गलौज और मारपीट पर उतारू हो जाता था दो बार उसने पिता पर हाथ भी उठाया था उसे सुधारने के लिए उसके पिता ने नागपुर हल्दीराम कंपनी में दो हफ्ता पूर्व अभय को नौकरी करने भेजा वहां भी वह नहीं टीका और अपने पिता से पैसा मांग कर वापस पीवी 20 अपने गांव आ गया और फिर से नशा करना शुरू कर दिया,बुधवार रात में जब अभय नशा करके घर में माता-पिता से विवाद करने लगा जिससे बहुत त्रस्त होकर माता-पिता दोनों ने एक राय होकर अभय की हत्या कर दी,हत्या में प्रयुक्त टांगिया खंड पहने हुए कपड़े चप्पल मृतक का मोबाइल व उसका नशीला पदार्थ कला और मृतक का जलाया हुआ हड्डी का अवशिष्ट आईपीओ की निशानदेही पर पुलिस के द्वारा बरामद कर जप्त किया गया है,थाना गोण्डाहुर के धारा 103(1),3(5), 238 बीएनएस, 25,27 आम्स एक्ट के प्रकरण में जेल भेज दिया,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कांकेर आई. के. ऐलोसेला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पखांजूर डॉक्टर प्रशांत शुक्ला पुलिस अनुयागी अधिकारी पखांजूर श्री रवि कुमार कुजूर के निर्देशन में किया गया,प्रकरण की विवेचना में निरीक्षक लक्ष्मण केवट उपनिरीक्षक वा थाना प्रभारी गोण्डाहुर प्रेम कुमार झा ्रस्ढ्ढ हीराउ मारकम ्रस्ढ्ढ कोरकट्टा प्रधान आरक्षक उत्तम मण्डल समोद शर्मा दुलीचंद आरक्षक चन्दन कुलदीप ईश्वर मारकम कृपाल कोडोपी प्रवीण मंडावी गौतम यादव मंजू निशा सीमा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
माँ-बाप ने मिलकर कर दी बेटे हत्या
नशे की लत से परेशान थे आरोपी माता-पिता
