रायगढ़। जिले में बाईक चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। बीती रात एक पत्रकार की पल्सर बाइक घर के सामने से चोरी हो गई। जिसका सीसीटीव्ही फूटेज भी सामने आया है। घटना के बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई है। मामला जूटमिल थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक बाजीराव महरापारा चर्च रोड निवासी अमित पांडे 44 साल एक न्यूज पोर्टल का संचालन करते हैं। जहां हर दिन की तरह शनिवार की रात को अपने पल्सर बाइक को घर के बाहर खड़ी किया था। तभी रात तकरीबन 3 बजे अज्ञात चोर वहां पहुंचा और पल्सर बाइक को मौका पाकर चोरी कर लिया। जिसका सीसीटीव्ही फूटेज सामने आया है। जिसमें साफ नजर आ रहा है कि अज्ञात चोर ब्लैक रंग की टी शर्ट पहने हुए है और बाइक को चोरी कर पैदल धुलाते हुए ले गया। सुबह जब अमित पांडे ने घर के बाहर देखा तो वहां बाइक नहीं थी।
जिसके बाद घर के बाहर सीसीटीव्ही लगे कैमरे को चेक करने पर घटना की जानकारी हुई। ऐसे में जूटमिल थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया। जहां पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जिले में पिछले कुछ माह से बाइक चोर गिरोह काफी सक्रिय है। कृष्ण वाटिका का रहने वाला संदीप रामगढिय़ा का 11 नवबंर की रात को अपनी बाइक को घर के सामने खड़ी किया था। अगले दिन उसकी बाइक वहां नहीं मिली। जिसे किसी अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया।
शनिवार को जिसकी रिपोर्ट उसने चक्रधर नगर थाना में दर्ज कराया। वहीं तमनार के टिहलीरामपुर में रहकर जिंदल कंपनी तमनार में मैंटनेंस का काम करने वाला राजेन्द्र कर्ष शुक्रवार को अपनी हीरो एचएफ डिलक्स बाईक को कॉलोनी के पार्किंग में खड़ी किया था। जिसे किसी अज्ञात चोर ने मौका पाकर पार कर दिया। घटना के बाद उसने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया है।
घर के सामने से पत्रकार की बाइक ले उड़े चोर
सीसीटीव्ही कैमरे में कैद हुआ चोर, चोर ने रात 3 बजे घटना को दिया अंजाम



