रायगढ़। गुरूवार को नामांकरन भरने वाले धरमजयगढ़ से भाजपा प्रत्याशी हरीशचंद्र राठिया का नामांकन फार्म इसलिये भरा नहीं पाया कि उन्होंने अपने जीरो बैलेंस खाते में कुछ पैसे डाल रखे थे, उन्हें यह बताने वाला भाजपा का कोई भी व्यक्ति नहीं था लिहाजा वह कल फिर फार्म भरने आयेंगे। इन्हीं के साथ फार्म भरने आये मंत्री उमेश पटेल के साथ कार्यकर्ताओं का हुजूम, वकील जैसे तमाम लोग थे। हरीशचंद्र के साथ सिर्फ दो लोग खड़े थे। इसके बावजूद उन्होंने बेखौफ होकर मीडिया कर्मियों से न केवल बातचीत की बल्कि अपने बेबाक विचार भी रखे।
शांत से दिखने वाले अधेड़ उम्र के हरीशचंद्र ने जब बोलना शुरू किया तो सभी अवाक रह गये। उन्होंने धरमजयगढ़ के विधायक लालजीत सिंह राठिया पर जमकर आरोपों की बौछार की। उन्होंने बताया कि दस साल में लालजीत ने क्षेत्र का कुछ भी विकास नहीं किया। वह सिर्फ एक ही क्षेत्र के विधायक बनकर रह गये हैं। पूरे धरमजयगढ़ विधानसभा की बात छोड़े उनके ही घर के पास की सडक़ें जर्जर हैं क्या यह देखकर उन्हें यह समझ नहीं आता कि वे किस लिये और क्यों विधायक हैं। वे क्षेत्र के गांवों में दस सालों में कभी नहीं गये हैं। मैं लगातार ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर रहा हूँ लोग खुलकर विधायक के विरोध में सामने आ रहे हैं। लोगों ने बताया कि मूलभूत सुविधाओं के लिये उन्हें तरसना पड़ रहा है। विधायक न तो उनकी सुध लेते हैं और न ही उनकी समस्या पर ध्यान देते हैं। हरीशचंद्र ने कहा कि लालजीत सिंह राठिया भूमिपूजन वाले विधायक हैं। कई भूमिपूजन को तो पांच से दस साल हो चुके हैं पर वहां कोई कार्य नहीं हुआ है। वे यदा-कदा गांव पहुंच गये तो सामुदायिक भवन या फिर पुल-पुलिया का भूमिपूजन कर दिया जो कभी बनता नहीं है। इस बात को लेकर स्थानीय लोगों में विधायक के प्रति घोर नाराजगी है।
अंचल में शिक्षा व स्वास्थ्य की लचर व्यवस्था
हरीशचंद्र ने बताया कि धरमजयगढ़ क्षेत्र को एक परिवार ने पूरी तरह से लूटा है जहां का विकास हो ही नहीं पाया है। धरमजयगढ़ में विकास की अपार संभावनाएं हैं। लोगों का आशीर्वाद मिला तो मेरी प्राथमिकता आदिवासी अंचल के बच्चों के स्वास्थ्य को बेहतर करने के साथ ही उनकी शिक्षा की समुचित व्यवस्था करना। बदहाल सडक़ों को बनाने के लिये बड़े स्तर पर पहल करना ताकि पर्यावरण प्रदूषण और हादसों पर नियंत्रण पाया जा सके।
नेता-कार्यकर्ताओं ने खड़ी की फजीहत
हरीशचंद्र राठिया की टिकट 9 अगस्त को फाईनल हुई थी तब से लेकर अब तक हरीशचंद्र अपने विधानसभा क्षेत्र में हर गांव अपने बूते घूम चुके हैं तब उनके साथ न तो पार्टी का कोई पदाधिकारी था न ही बड़ा चेहरा। बताया जा रहा है कि चुनाव सन्निकट होने से अब वे फिर से जनसंपर्क में निकले हैं माहौल को अपने पक्ष में देखता हुआ जानकार पर इस बार उनके चेहते बनने के लिये भाजपा कार्यकर्ताओं में ही होड़ लग गई है। बूथ मैनेजमेंट से लेकर चुनावी खर्चे के कार्य को हथियाने के लिये धरमजयगढ़ भाजपा के छुटभैय्ये नेताओं में होड़ मची हुई हैं। संभवत: इन सब से तंग होकर हरीशचंद्र अपने एक-दो साथियों के साथ नामांकन फार्म भरने पहुंचे थे।
कापू क्षेत्र में बढ़ा प्रभाव तो घरघोड़ा में अंतर्कलह
हरीशचंद्र राठिया कापू क्षेत्र के गनपतपुर गांव से आते हैं। इनके परिवार की क्षेत्र में तूती बोलती है। रिश्तेदारी, नातेदारी वाला फैक्टर भी खूब काम कर सकता है। बीते चुनाव में कांगे्रस को कापू क्षेत्र से जो बढ़त मिलती थी वहीं इस बार यह बढ़त संभवतरू कम हो सकती है। हरीशचंद्र खुद इस बात से आश्वस्त है कि लोगों की सकारात्मक प्रतिक्रिया उन्हें मिल रही है। बात घरघोड़ा क्षेत्र की करे तो संभव है कि यहां से भाजपा को अंतर्कलह के परिणाम देखने पड़ सकते हैं। यहां के एक नेता कम व्यापारी लगातार अपनी लॉबिंग कर रहे हैं इससे घरघोड़ा के जमीनी स्तर के भाजपा कार्यकर्ता खासे नाराज हैं। यहीं कारण है कि यहां पर अंतर्कलह की स्थिति उत्पन्न हो रही है। कार्यकर्ताओं ने इस नेता कम व्यापारी की शिकायत भी संगठन के आला नेताओं से की है।
पांच साल केवल भूमिपूजन में सक्रिय दिखे विधायक लालजीत-हरिशचंद्र
धरमजयगढ़ विधानसभा भाजपा प्रत्याशी हरिशचंद्र राठिया आज भरेंगे नामांकन
