रायगढ़। भक्तों की विशेष प्रेम के कारण अवतरित होते हैं भगवान चिन्मयानंद बापू श्री रामलीला मैदान में चल रही श्री राम कथा के तृतीय दिवस में बापू ने कहा कि भगवान शिव जब माता पार्वती से विवाह करने के लिए गए तो उन्होंने अपने शरीर में भस्म का लेपन किया मानव दुनिया को संदेश दिया की है जीव तुम अपने शरीर में क्रीम पाउडर लगते हो लेकिन यह सत्य नहीं है एक दिन यह शरीर भस्म में ही परिवर्तित हो जाएगा इसलिए हमें सत्य का ज्ञान सदैव रहना चाहिए साथ ही भगवान शिव अपनी बारात में नदी पर सवार होकर गए उन्होंने दुनिया को संदेश दिया की नदी धाम का प्रतीक है हम दुनिया में किसी भी यात्रा पर जाएं लेकिन धर्म को ना छोड़े सदैव धर्म के साथ ही हम सारे कार्य करें तभी हमारा कल्याण होगा शिव विवाह का वर्णन करते हुए बापू ने कहा कि माता पार्वती की भगवान शिव पर श्रद्धा और बचपन से ही भोलेनाथ की भक्ति करके उन्होंने भगवान शिव को प्राप्त किया और भगवान शिव उन्हें पति रूप में मिले मानव दुनिया को संदेश दिया कि हम परमात्मा की भक्ति यदि सच्चे मन से और पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो परमात्मा हमारी जरूर सुनते हैं एक न एक दिन परमात्मा प्रकट होकर हमारी मनोकामना अवश्य पूर्ण करते हैं कथा को राम जन्म की ओर सुनते हुए कहां की माता पार्वती ने भगवान शिव से राम जन्म को लेकर प्रश्न किया और तब भगवान शिव ने राम जन्म की पांच कारण बताते हुए यह कहा कि भगवान विशेषता अपने भक्तों के विशेष प्रेम के कारण अवतरित होते हैं और कथा के माध्यम से धूमधाम से राम जन्मोत्सव मनाया गया आज कथा में श्रोताओं की अपार भीड़ उमड़ी पंडाल के बाहर तक लोग खड़े रहे और राम जन्म का खूब उत्सव मनाते हुए आनंद लिया कथा में आज श्री अमोलक सिंह भाटिया श्री इंद्रपाल सिंह भाटिया मुख्य यजमान श्री शिव अग्रवाल डब्बू भैया श्री राजेश शुक्ला आदि उपस्थित रहे कल की कथा में प्रभु राम की सुंदर बाल लीला की कथा का रसपान कराया जाएगा