त्रुटि सुधार शिविर आयोजन के पूर्व ग्राम स्तर पर समुचित प्रचार के निर्देश
कहा-लोगों की सहूलियत के अनुसार शिविर का समय करें निर्धारित
रायगढ़ व पुसौर ब्लॉक में राजस्व त्रुटि सुधार शिविरों का किया निरीक्षण
रायगढ़। जिले के ग्राम पंचायतों में जनसुविधा की दृष्टि से राजस्व अभिलेखों में त्रुटि सुधार के लिए शिविर लगाए जा रहे हैं। कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी आज शिविरों के औचक निरीक्षण में पहुंचे। उन्होंने रायगढ़ विकासखंड के ग्राम तरेकेला और पुसौर विकासखंड के ग्राम झारमुड़ा में शिविर का निरीक्षण किया।
कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने तरेकेला में पंचायत सचिव से त्रुटिपूर्ण खातों की जानकारी और लोगों द्वारा सुधार हेतु किए आवेदनों के निराकरण के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने कहा कि गांव में शिविर एक लाभ अधिकाधिक ग्रामवासियों को मिलना चाहिए। इसके लिए जरूरी है कि पहले गांव के लोगों तक शिविर आयोजन की जानकारी अग्रिम रूप से पहुंचे। इसके लिए गांव के प्रमुख व्हाट्सएप गु्रप्स के माध्यम से जानकारी साझा करने के साथ ही मुनादी के जरिए भी लोगों को सूचित करने के लिए कहा। जिससे अधिक से अधिक लोग शिविर में आ सकें। उन्होंने त्रुटि युक्त खाता धारकों को इसकी जानकारी उपलब्ध कराते हुए सुधार के लिए आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी करने के निर्देश हल्का पटवारी को दिए और कहा इन शिविरों के आयोजन का उद्देश्य राजस्व खाते संबंधी त्रुटियों का स्थानीय स्तर पर समाधान करना है। जिससे लोगों को अनावश्यक न भटकना पड़े। उन्होंने ग्रामवासियों से कहा कि यह अच्छा अवसर है जब गांव में ही शिविर लगाए जा रहे हैं, इसका पूरा लाभ उठाएं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्कूली बच्चों से चर्चा की और स्कूल में पढ़ाई-लिखाई के संबंध में जानकारी ली।
कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने पुसौर विकासखंड के ग्राम झारमुड़ा के ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर का भी निरीक्षण किया। शिविर में सुधार प्रकरणों की जानकारी लेते हुए उन्होंने कहा कि शिविर ऐसे समय में लगाया जाए जिससे अधिक से अधिक हितग्राही इसका लाभ ले सकें। अभी खेती-किसानी का काम चल रहा है ऐसे में ग्रामीणों की सहूलियत के लिए सेकंड हॉफ या शाम के समय में शिविर लगाए जा सकते हैं। इससे अधिकतम लोगों को इसका लाभ मिलेगा। इसके अतिरिक्त उन्होंने ग्रामवासियों से कहा कि अधिकांश त्रुटि सुधार के मामले तहसीलदार एसडीएम स्तर पर किए जा सकते हैं। इसमें न्यायालयीन प्रक्रिया से गुजरने की आवश्यकता नहीं होती। ऐसे सभी मामले इन शिविरों के माध्यम से निराकृत करवा लिए जाएं।
निरीक्षण के दौरान तहसीलदार रायगढ़ शिव कुमार डनसेना, तहसीलदार पुसौर श्रीमती नेहा उपाध्याय, नायब तहसीलदार पंकज मिश्रा सहित राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी और ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
ऑयल पाम प्लांटेशन का किया निरीक्षण
कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने पंझर में किए जा रहे ऑयल पाम प्लांटेशन का भी निरीक्षण किया। सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव भी साथ रहे। यहां किसान बरन सिंह ठाकुर के द्वारा करीब 7 एकड़ में मेगा ऑयल पाम प्लांटेशन ड्राइव का लाभ लेकर पौधरोपण किया जा रहा है। उद्यानिकी विभाग के अधिकारी ने बताया कि करीब 500 पौधे लगाए जा रहे हैं। पौधों के साथ ही योजना के तहत अन्य लाभ हितग्राही को दिए जा रहे हैं। कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने किसानों से चर्चा कर गांव में फलदार और व्यवसायिक प्लांटेशन को बढ़ावा देने की बात कही। उन्होंने कहा कि गांव में प्लांटेशन के देखभाल के लिए समुचित व्यवस्था पर ऐसे व्यवसायिक फार्मिंग को बढ़ावा दिया जा सकता है। इस दौरान उन्होंने ऑयल पाम का पौधा भी लगाया और इस अवसर पर उपस्थित गांव के दूसरे किसानों को भी ऑयल पाम की खेती के लिए प्रोत्साहित किया।