रायगढ़। सारंगढ़ क्षेत्र के कपिस्दा में ग्रीन सस्टेबल कंपनी को आवंटित लाइम स्टोन खदान के लिए आयोजित जनसुनवाई को पूर्ण कराने एक ओर जहां प्रशासन ने अपनी पूरी ऊर्जा झोंक दी है तो वहीं दुसरी ओर क्षेत्रवासी खदान का पुरजोर विरोध कर रहे हैं।
गौरतलब है कि पूर्व में ग्रामीण कलेक्टर कार्यालय का घेराव तक कर चुके मगर उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है स जनभावनाओं का दमन कर प्रशासन द्वारा करवाई जा रही जनसुनवाई को निरस्त करने प्रभावित पांचों गांव के ग्रामीण महिला पुरुष अब सडक़ पर उतर आये हैं। ग्रामीणों ने जनसुनवाई में कोई शामिल न हो सके इसके लिए जगह जगह सडक़ को खोद कर गड्ढे बना दिए हैं। पुलिस ने पहले से ही कपिस्दा गांव को छावनी में तब्दील कर दिया है और जनसुनवाई कराने की तैयारी में जुटी हुई है मगर ग्रामीण भी अपनी बात को लेकर अड़े हुए हैं, ग्रामीणों का कहना है कि हम जमीन देना ही नहीं चाहते हैं तो फिर क्यों जनसुनवाई किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि सारंगढ़ के लालाधुरवा-जोगनीपाली लाइम स्टोन खदान के लिए पर्यावरणीय स्वीकृति हासिल करने आगामी 17 नवंबर को जनसुनवाई आयोजित की गई है। यह खदान मेसर्स ग्रीन सस्टेबल मैन्युफेक्चिरिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड भुवनेश्वर को आवंटित की गई है।
ग्रीन सस्टेबल की जनसुनवाई को लेकर प्रशासन व जनता आमने सामने
प्रशासनिक अधिकारी येन केन प्रकारेण लोक सुनवाई संपन्न कराने लगा रहे तिकडम



