रायगढ़। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों एवं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत निर्वाचक नामावली अद्यतन का कार्य सुव्यवस्थित रूप से आगे बढ़ रहा है। इसी क्रम में नगर निगम रायगढ़ के कमिश्नर बृजेश सिंह क्षत्रिय ने वार्ड क्रमांक 07 में पहुंचकर स्वयं एसआईआर फॉर्म भरते हुए मतदाताओं को जागरूकता का संदेश दिया। उन्होंने क्षेत्र में एसआईआर फॉर्म वितरण की व्यवस्था का निरीक्षण किया तथा बूथ लेवल अधिकारियों को निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.प्रियंका वर्मा सहित निगम के अधिकारी उपस्थित थे।
मतदाताओं की सुविधा के लिए स्थापित हेल्प डेस्क
जिले के सभी तहसील कार्यालयों सहित जिला मुख्यालय रायगढ़ में मतदाताओं की सहायता हेतु हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं। बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) घर-घर पहुंचकर मतदाताओं को गणना पत्रक वितरित कर रहे हैं। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि गणना पत्रक भरने में संदेह होने पर मतदाता हेल्प डेस्क से मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 1950 पर भी जानकारी और सहायता उपलब्ध है। मतदाता 1शह्लद्गह्म्ह्य-द्गष्द्ब-द्दश1-द्बठ्ठ पोर्टल पर स्वयं भी गणना पत्रक ऑनलाइन भर सकते है। मतदाता द्गद्यद्गष्ह्लद्बशठ्ठ-ष्द्द-द्दश1-द्बठ्ठ पर वर्ष 2003 विशेष गहन पुनरीक्षण से संबंधित मतदान केन्द्रवार जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
गणना पत्रक भरते समय मतदाताओं को अपनी जन्मतिथि, आधार नंबर, मोबाइल नंबर, माता-पिता या पत्नी का नाम, ईपिक नंबर (वैकल्पिक) तथा नवीनतम पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो उपलब्ध कराना अनिवार्य है। बीएलओ की सहायता से वर्ष 2003 विशेष पुनरीक्षण से संबंधित विवरण भरकर हस्ताक्षर करना होगा। जिन मतदाताओं का अथवा जिनके माता-पिता का नाम वर्ष 2003 की मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, उन्हें निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित 13 दस्तावेजों में से किसी एक की प्रति संलग्न करना अनिवार्य होगा। जिला प्रशासन ने सभी पात्र नागरिकों से अपील की है कि वे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी से अपनी लोकतांत्रिक जिम्मेदारी का निर्वहन करें और मतदाता सूची को अद्यतन एवं त्रुटिरहित बनाने में सहयोग प्रदान करें।
निगम कमिश्नर ने किया एसआईआर फॉर्म भरने की प्रक्रिया का निरीक्षण
स्वयं एसआईआर फॉर्म भरकर मतदाताओं को जागरूकता का दिया संदेश



