खरसिया। ग्राम पंचायत सपिया जनपद पंचायत मालखरौदा में सरपंच सचिव एवं मनरेगा के इंजीनियर तकनीकी सहायक सुनील कुमार यादव की मिलीभगत से किए गए लाखों रुपए के भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है प्रशासन द्वारा भेजी गई ऑडिट टीम एवं जांच टीम का सरपंच एवं सचिव द्वारा किसी प्रकार का सहयोग नहीं किया जा रहा है इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला पंचायत अधिकारी के समक्ष शिकायत आवेदन देने वाले ताराचंद राठौर पूर्व उपसरपंच सपिया द्वारा बताया गया कि किसानों का खेत भूमि सुधार के नाम पर एवं कागजों में पानी से भरे हुए तालाब का गहरीकरण, व स्वाल निर्माण कार्य तथा सडक़ निर्माण कार्य के नाम से लाखों रुपए निकाल लिए गए फर्जी मस्टर रोल में सरपंच व सचिव का हस्ताक्षर नहीं है। मनरेगा के फील्ड इंजीनियर तकनीकी सहायक सुनील कुमार यादव द्वारा बिना स्थल निरीक्षण व मूल्यांकन कार्य किए मेट 1 कविता बंजारे एवं 2 निशायादव का जाली हस्ताक्षर कर ग्राम पंचायत सपिया में लगभग एक करोड़ रुपये का गबन किया गया है। ग्राम पंचागत सपिया में ऑडिट जांच पार्टी आये हैं जिसमें सरपंच सीमा विनय राठौर एवं सचिव देवनारायण पटेल द्वारा जाँच कार्य में किसी भी प्रकार का सहयोग नहीं किया जा रहा है। साथ ही इंजीनियर तकनीकी सहायक सुनील कुमार यादव स्थल निरीक्षण जाँच कार्य से ऑडिट अधिकारियों को बिना सहयोग किये बीच में ही वापस चले गये। ग्राम पंचायत सपिया मैं आए हुए जांच अधिकारी एवं ऑडिट कर्ता भी ग्राम में हुए भ्रष्टाचार को देखते हुए आवाक है उनके द्वारा ग्राम में हुए कार्यों का निरीक्षण किया जा रहा है जो काम इस गांव में हुए ही नहीं है। ताराचंद राठौर ने आगे कहा कि मेरे द्वारा कलेक्टर महोदय एवं जिला पंचायत अधिकारी को आवेदन दिया गया था कि ग्राम पंचायत सपिया में वर्ष 2024 में कागजी फर्जी महात्मा गांधी रा.ग्रा.रो.गां. योजना कार्य के नाम से कागजी फर्जी किसानों का खेत भूमि सुधार के नाम से लगभग 41,90933/- रूपये का बैंको से आहरण एवं पानी से भरा हुआ अम्हा तालाब एवं गतवा तालाब में कागजी (फर्जी) तलाब गहरीरण एवं टूवाल निर्माण कार्य के नाम से लगभग 1997988/- रू. स्वीकृति करवा कर 454816/- रूपये विभिन्न बैंको से राशि आहरण एवं कुसुमलाल सिदार के खेत (भूमि) से नहर तरफ कागजी (फजी) साफ सफाई एवं मिट्टी कार्य के नाम से लगभग 999995/- रूपये स्वीकृति कराकर लगभग 510667/- रूपये का आहरण कुल स्वीकृति राशि 7157520/- रू एवं कुल विभिन्न बैंको से राशि लगभग 3956416/- रूपये आहरण भुगतान किया गया है। महिला सरपंच होने से मास्टर माइंड पति विनय राठौर द्वारा तकनीकी सहायक एवं 4 रोजगार सहायकों राजेश कुमार राठौर, आशिष गोरे, पूर्व पंच पति रामकुमार यादव चारों व्यक्त्तियों के स्वयं के परिवार के विभिन्न बैंक खातो से राशि आहरण कर महा घोटाला/भ्रष्टाचार का तत्काल जांच (जनपद पंचायत मालखरौदा से ना करवाकर) किसी दुसरे उच्चातिकारियों से जांच माह जून 2025 तक स्थल निरीक्षण जांच अतिशीघ्र करवाकर दोषी पूर्व सरपंच एवं मास्टर माइंड पति विनय राठौर एवं पंचायत सचिव तकिनीकी सहायक एवं चारो रोजगार सहायकों के विरूद्ध उचित दंडात्मक कार्यवाही करवाने का आवेदन कलेक्टर एवं जिला पंचायत अधिकारी से किया गया था जिस पर जांच टीम और ऑडिट कर्ता अधिकारी आए हुए हैं।