खरसिया। कैलाश शर्मा खरसिया के ऐतिहासिक श्री मदन मोहन गौशाला में गोपाष्टमी मेले का भव्य आयोजन मुख्य अतिथि संजय अग्रवाल एन आर एवं विशिष्ट अतिथि गिरधर गुप्ता, महेश साहू, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील शर्मा, ऋषि अग्रवाल, प्रेम अग्रवाल मुंशी, विमल गर्ग, की गरिमामय उपस्थिति में किया गया। बताते चलें कि महामना भारतरत्न पंडित मदन मोहन मालवीय के नाम पर इस गौशाला का नामकरण करते हुए श्री मदन मोहन गौशाला का निर्माण 1946 में किया गया था आज गौशाला को खरसिया नगर की तीसरी पीढ़ी के युवाओं द्वारा संचालित किया जा रहा है नवयुवाओं के जोश और उनके काम करने की क्षमता एवं आधुनिक सोच ने श्री मदन मोहन गौशाला का कायाकल्प कर दिया है गौशाला के आधुनिकीकरण के साथ-साथ नियमित रूप से किया जा रहा है ठंड हो गर्मी हो या बरसात हो नगर के युवा सुबह और शाम तीन घंटे गौ माता की सेवा में अर्पित करते हैं। गोपाष्टमी को गौ पूजन का विशेष महत्व होता है। आज मंगलवार को प्रात: 7 बजे से गौ आरती एवं प्रसाद वितरण पूजन पश्चात भव्य गौशाला मेला दोपहर 3 बजे से रात्रि 8 बजे तक किया गया। गौ दर्शन, गौ पूजन, गौ परिक्रमा, गौ दान का कार्यक्रम किया गया।
श्री यति यतनलाल राज्य अंलकरण से सम्मानित हो चुकी है गौशाला
खरसिया की आदर्श मदनमोहन गौशाला की गौसेवा में समर्पित युवाओं की टीम द्वारा सेवा और समर्पण से गौशाला को अपने घरों से भी ज्यादा सुंदर, सुब्यवस्थित, दर्शनीय बनाकर नि: स्वार्थ की जा रही। यही वजह है कि गत वर्ष छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा श्री मदनमोहन गौशाला खरसिया को शांति और अहिंसा एवं गौ सेवा के लिए यति यतनलाल राज्य अलंकरण से राजधानी रायपुर में सम्मानित किया जा चुका है। यहां यह भी बताया जाना लाजमी होगा इस गौशाला की व्यवस्था ही इसे विशिष्ठ बनाती है जहां गौ वंश की सेवा ही सर्वोपरी है।
खरसिया में ऐतिहासिक 77वें गोपाष्टमी मेले का किया गया आयोजन
संजय अग्रवाल एनआर के मुख्य आतिथ्य में हुआ भव्य आयोजन
