खरसिया। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के अंतर्गत सामुदायिक भागीदारी से पौष्टिक एवं स्वादिष्ट भोजन प्रदान करने की पहल के तहत राठौर समाज/ राठौर युवा मंच द्वारा स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खरसिया में राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की 386वीं जयंती पर न्योता भोजन का आयोजन किया गया। प्राइमरी एवँ मीडिल स्कूल के 344 बच्चों को स्वादिष्ट भोजन कराया गया। न्योता भोजन पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे थे। बच्चों ने इसका जमकर लुत्फ उठाया। अखिल भारतीय क्षत्रिय राठौर महासभा के सहमंत्री धीरज राठौर ने बताया कि राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर कोई व्यक्ति या संस्था नहीं बल्कि एक राष्ट्रीय विचारधारा है। भारतीय इतिहास ही नहीं अपितु विश्व इतिहास में वीर दुर्गादास का अद्वितीय स्थान है। अपने राज्य या सत्ता सुख भोगने की लालसा में युद्ध लडऩे वाले तो अनेक हुए हैं, परंतु भारतीय स्वतंत्रता एवं संस्कृति की रक्षार्थ निष्पक्ष भाव से संघर्ष करने में राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर अद्वितीय है। जहां अनेक राजा- महाराजा, सरदार, सामंत, शाह- बादशाह हुए हैं, हर किसी का कहीं न कहीं स्वार्थ रहा है। किसी को राज्य, किसी को पद, किसी को धन संपत्ति का, परंतु राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर अपने लिए नहीं देश के लिए तत्पर रहे, इसलिए दुर्गादास को राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर कहते है। वीर दुर्गादास राठौर के त्याग की तुलना स्वतंत्रता के लिए लडऩे वाले राजा महाराजाओं से नहीं की जा सकती। क्योंकि राजा-महाराजाओं ने अपना राज्य अर्जित करने के लिए विरोधी शक्तियों से लड़ाई लड़ी थी, जबकि दुर्गादास राठौर ने अपने लिए नहीं बल्कि राष्ट्र, क्षत्रित्व, हिंदुत्व धर्म की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ी। इस अवसर पर स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के प्रिंसिपल रामनिवास नागवंशी,अखिल भारतीय क्षत्रिय राठौर महासभा सहमंत्री धीरज राठौर, लोचन सिंह राठौर, भानु प्रताप सिंह राठौर, मिडिल स्कूल हेडमास्टर पूनम दुबे, प्राइमरी स्कूल हेडमास्टर ललिता चंद्रा, सुरेश कुमार गुप्ता, डमरूधर पटेल, संध्या जायसवाल, स्वाति टोप्पो, कल्याणी टंडन, एलीन खलखो, दीपन्तिका भट्टाचार्य, गरिमा अहिरवार कार्यक्रम में उपस्थित रहें।