खरसिया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवागांव खरसिया में संचालित व्यावसायिक शिक्षा कार्यक्रम वोकेशनल एजुकेशन प्रोग्राम के अंतर्गत कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्र छात्राओं को एक दिवसीय औद्योगिक भ्रमण कराया गया। इस भ्रमण का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को वास्तविक औद्योगिक परिवेश से जोडऩा और उनके व्यावहारिक ज्ञान में वृद्धि करना था। यह भ्रमण विद्यालय के प्राचार्य आनंद कुमार पटेल के सशक्त नेतृत्व एवं प्रेरणा से आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का समन्वयन व्यावसायिक प्रशिक्षक भोज कुमार राठौर इलेक्ट्रॉनिक एंड हार्डवेयर ट्रेड तथा प्रयंक कुमार शर्मा ऑटोमोबाइल ट्रेड के मार्गदर्शन में किया गया। दोनों प्रशिक्षकों ने विद्यार्थियों को उद्योग में अपनाए जाने वाले नवीनतम तकनीकी प्रावधानों की जानकारी प्रदान की। इलेक्ट्रॉनिक एंड हार्डवेयर ट्रेड के विद्यार्थियों को आई.टी.आई. संस्थान, खरसिया में औद्योगिक भ्रमण कराया गया। वहाँ छात्रों ने विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों, सर्किट बोर्ड, वायरिंग तकनीक, और नियंत्रण पैनल की कार्यप्रणाली का प्रत्यक्ष अध्ययन किया।
प्रशिक्षकों ने विद्यार्थियों को उपकरणों की मेंटेनेंस, सुरक्षा मानकों और नवीनतम तकनीकी उपकरणों के प्रयोग के बारे में जानकारी दी। विद्यार्थियों ने प्रयोगशालाओं में उपलब्ध मशीनों को देखकर अत्यंत उत्साह व्यक्त किया। वहीं ऑटोमोबाइल ट्रेड के विद्यार्थियों को मारुति सुजुकी शोरूम, रानीसागर में भ्रमण कराया गया। वहाँ विद्यार्थियों ने वाहनों की इंजिन प्रणाली, गियर मैकेनिज़्म, ऑटोमेशन तकनीक, सर्विसिंग प्रक्रिया तथा ग्राहक सेवा प्रबंधन से संबंधित जानकारी प्राप्त की। विद्यार्थियों ने आधुनिक वाहनों की टेक्नोलॉजी, मेंटेनेंस प्रक्रिया और डिजिटल डायग्नोस्टिक सिस्टम का प्रत्यक्ष अनुभव किया। इस औद्योगिक भ्रमण में विद्यालय से खिलेश्वरी दीवान, अमन कुमार अग्रवाल, अक्षय कुमार कुशवाहा और नेहा पटेल की विशेष उपस्थिति रही, जिन्होंने पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।व्यावसायिक प्रशिक्षक भोज कुमार राठौर ने इस अवसर पर कहा कि ‘व्यावसायिक शिक्षा का उद्देश्य विद्यार्थियों को केवल सैद्धांतिक नहीं, बल्कि व्यावहारिक ज्ञान से भी सशक्त बनाना है। इस प्रकार के औद्योगिक भ्रमण से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, कार्यकुशलता और रोजगारोन्मुखी दृष्टिकोण विकसित होता है।’ विद्यार्थियों ने इस भ्रमण को अत्यंत ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक बताया। उन्होंने कहा कि इससे उन्हें उद्योग जगत की वास्तविक कार्यप्रणाली को समझने का अवसर मिला और भविष्य में अपने करियर के लिए स्पष्ट दिशा प्राप्त हुई। विद्यालय परिवार ने इस कार्यक्रम की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे भ्रमण छात्रों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और उन्हें ‘सीखते हुए करने’ की भावना प्रदान करते हैं।
व्यावसायिक पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों का औद्योगिक भ्रमण
‘सीखते हुए करने’ की भावना एवं व्यावहारिक ज्ञान में होगी वृद्धि



