घरघोड़ा। अमलीडीह गांव के पास एक दर्दनाक सडक़ हादसा हुआ, जिसमें बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना लगभग 5:20 के आसपास कि बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घरघोड़ा रायगढ़ मुख्य मार्ग पर स्थित पदमा फ्यूल्स पेट्रोल पंप के सामने एक अज्ञात वाहन ने तेज रफ्तार में बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार दूर जाकर गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर एकत्रित हो गए और तत्काल इसकी सूचना घरघोड़ा थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंचा और शव का पंचनामा तैयार कर शव को घरघोड़ा अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने बताया कि मृतक की शिनाख्त की जा रही है और अज्ञात वाहन की तलाश में जांच जारी है। पुलिस के बताये अनुसार मृतक के पैकेट से जॉब कार्ड के कंपनी का नाम पूजा इंटरप्राइजेज अनुसार महेन्द्र यादव पिता गिरधर यादव मोबाइल नम्बर 80853 12970 लिखा हुआ है वही आधार कार्ड में पता 1352 आर नो 1 नारपोली बेडा खारभाव रोड अंजुरफाटा भिवंडी ठाणे महाराष्ट्र लिखा पाया गया है। घरघोड़ा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की विवेचना प्रारंभ कर दी है। मृतक के पैकेट से मिले नम्बर पर संपर्क साधा जा रहा है।



