रायगढ़। मरीन ड्राइव पुष्प वाटिका से शनि मंदिर तक नगर निगम आयुक्त समेत अधिकारी,कर्मचारी,समाज सेवी,एन एस एस ,एन सी सी कैडेट्स एवं स्कूल और कॉलेज के छात्र छात्राओं ,शिक्षक,प्राध्यापको ने भारत सरकार आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के अनुसार नगर पालिक निगम रायगढ़ क्षेत्रान्तर्गत 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2023 तक स्वच्छता ही सेवा-क्लीनलीनेस ड्राईव इंडियन स्वच्छता लीग 2.0 अंतर्गत 16 सितंबर शनिवार को स्वच्छता जागरूकता पर 1000 से भी अधिक लोगों ने मानव श्रृंखला,रैली,और सफाई के साथ विविध आयोजन किये गए।
नगर निगम आयुक्त श्री सुनील कुमार चन्द्रवंशी ने बताया कि भारत सरकार आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के अनुसार नगर पालिक निगम रायगढ़ क्षेत्रान्तर्गत 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2023 तक स्वच्छता ही सेवा-क्लीनलीनेस ड्राईव इंडियन स्वच्छता लीग 2.0 अंतर्गत आज स्वच्छता जागरूकता के उद्देश्य से मरीन ड्राइव पुष्प वाटिका से शनि मंदिर तक लगभग 1000 से अधिक लोगो मे अधिकारी,कर्मचारी,समाज सेवी,एन एस एस ,एन सी सी कैडेट्स एवं स्कूल और कॉलेज के छात्र छात्राओं,शिक्षक,प्राध्यापको ने झाड़ू लेकर सफाई किया साथ ही प्लागिंग करते हुए बोरियों में कचरा एकत्रित किया,जगरूकता बेनर और सांकेतिक बोर्ड लेकर स्वच्छता हेतु नारे लगाए गए,लंबी मानव शृंखला तथा महात्मा गांधी का चश्मा मानव श्रृंखला बनाकर जनजागरूकता का संदेश दिया,अंत मे सभी ने स्वच्छता का शपथ भी लिया,श्री चन्द्रवंशी ने स्वच्छता के संमस्त कार्यक्रमो में समाजसेवियो जनप्रतिनिधियों शहरवासियों को शामिल होने अपील किया।
कार्यक्रम दौरान निगम के ई ई अमरेश लोहिया,उपायुक्त सुतीक्षण यादव स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश कुमार यादव और विभाग की टीम,स्वच्छता दीदी,सुरवाईजर,पी आई यू प्रहलाद तिवारी,विकास पटेल,ब्रांड एम्बेसडर एवं समाजसेवी मनोज श्रीवास्तव,शिक्षा विभाग के अधिकारी,शिक्षकगण,प्राध्यापक,छात्र छात्राएं एवं शहरवासी शामिल हुए।