रायगढ़। राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में 15 नवम्बर से धान उपार्जन कार्य प्रारंभ किया जाएगा। आगामी खरीदी सत्र को लेकर जिला प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में संपूर्ण प्रशासनिक तंत्र सक्रिय रूप से कार्यरत है। धान खरीदी व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाने सभी उपार्जन केंद्रों में तौल मशीन, बारदाना, पेयजल, बिजली, और सुरक्षा व्यवस्था समय पर सुनिश्चित की जा रही है। अवैध धान परिवहन एवं भंडारण पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित करने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिले की सीमाओं पर कड़ी निगरानी रखी जाए, ताकि किसी भी परिस्थिति में अवैध धान का परिवहन या भंडारण न होने पाए। इसी क्रम में कलेक्टर के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त कलेक्टर श्री अपूर्व प्रियेश टोप्पो के मार्गदर्शन में तहसील छाल क्षेत्र में सघन कार्रवाई की गई। इस दौरान ग्राम हाटी में एक ट्रक में भरे 600 बोरा धान तथा गोदाम में रखे 300 बोरा धान कुल 900 बोरा अवैध धान जब्त किया गया।
जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि कलेक्टर के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त कलेक्टर के मार्गदर्शन में जिले में अवैध धान परिवहन एवं भंडारण पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इस उद्देश्य से कमांड एंड कंट्रोल सेंटर स्थापित किया गया है, जो 24 घंटे सक्रिय है। साथ ही, जिला स्तरीय कंट्रोल टीम का गठन किया गया है, जो अवैध गतिविधियों से संबंधित शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई कर रही है। प्रत्येक तहसील में फ्लाइंग स्क्वॉड एवं कंट्रोल टीम गठित की गई हैं। वहीं सीमावर्ती इलाकों में अवैध धान परिवहन की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए 10 अंतरराज्यीय एवं 15 आंतरिक चेकपोस्ट स्थापित किए गए हैं, जहां संबंधित अधिकारी लगातार निगरानी कर रहे हैं।
तहसीलदार छाल श्री लोमेश कुमार मिरी ने बताया कि टीम द्वारा ग्राम हाटी में व्यापारी श्री प्रहलाद अग्रवाल पिता श्री जयनारायण अग्रवाल के ट्रक (वाहन क्रमांक ष्टत्र 07 ्र 9011) से 600 बोरा धान जब्त किया गया। जांच के दौरान ट्रक चालक किसी प्रकार का वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। पूछताछ में व्यापारी द्वारा उक्त धान को ‘उपार्जन केंद्र में बिक्री के उद्देश्य से भंडारण हेतु रखा गया’ बताने पर मौके पर ही व्यापारी के गोदाम की जांच की गई, जहां अतिरिक्त 300 बोरा धान अवैध रूप से भंडारित पाया गया। इस प्रकार कुल 900 बोरा धान (लगभग 90 टन) जब्त कर गोदाम को सील किया गया। मौके पर मंडी निरीक्षक श्री नारायण दास महंत एवं टीम द्वारा आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध धान परिवहन एवं भंडार में लिप्त पाए जाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर के निर्देश पर अवैध धान परिवहन एवं भंडारण पर लगातार कार्रवाई जारी
छाल के ग्राम हाटी में 900 बोरा अवैध धान जब्त, 10 अंतरराज्यीय एवं 15 आंतरिक चेकपोस्ट से की जा रही सख्त निगरानी



