रायगढ़। विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए इन दिनों रेलवे स्टेशन में भी जांच अभियान तेज कर दिया गया है। जिससे ट्रेन रुकते ही बड़ी संख्या में आरपीएफ व जीआरपी की जवान ट्रेनों की जांच कर रहे हैं तो वहीं स्टेशन व पार्सल आफिस में रखे सामानों की जांच स्नीफर डॉग की मदद से की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि जिले में आचार संहिता लगते ही आरपीएफ व जीआरपी को भी एक्टिव कर दिया गया है। जिससे इन दिनों रायगढ़ से गुजरने वाली सभी ट्रेनों की गहनता से जांच की जा रही है। ऐसे में आरपीएफ पोस्ट प्रभारी राजेश वर्मा ने बताया कि इन दिनों ट्रेनों की जांच के लिए टीम तो तैयार की गई है साथ ही प्लेटफार्म व पार्सल आफिस में रखे सामानों की जांच स्नीफर डाग की मदद से की जा रही है, ताकि कोई भी अवैध सामान का परिवहन न हो सके। वहीं बताया जा रहा है कि जिले के सभी मुख्य मार्गों में बेरियर लगाकर कड़ाई से जांच की जा रही है, जिससे आए दिन भारी मात्रा में रुपए व मादक पदार्थ की जब्ती हो रही है, जिसको देखते हुए अब ट्रेनों में परिवहन की आशंका बढ़ गई है। जिसके चलते जांच तेज कर दिया गया है। इसके साथ ही स्टेशन के मुख्य द्वार पर लगे बैग स्केनर मशीन से भी आने-जाने वाले यात्रियों की बैग जांच की जा रही है, लेकिन अभी तक कोई संदिग्ध बैग पकड़ में नहीं आया है, लेकिन बताया जा रहा है कि सडक़ मार्ग में कड़ाई से जांच होने के बाद अब तस्कर रेल मार्ग का सहारा लेंगे, जिसको ध्यान में रखते हुए ट्रेन रुकते ही पुलिस जवान बोगियों में घुसकर जांच करना शुरू कर दे रहे हैं, साथ ही कुछ वाहनों की ड्यूटी स्टेशन के मुख्य द्वार पर भी लगाई गई है, जो आने-जाने वाले यात्रियों से पूछताछ कर उनके बैग को स्केनर मशीन से जांच करा रहे हैं।
इस संबंध में पुलिस अधिकारियों की मानें तो कई बार तस्कर पकड़ाने के भय से पार्सल बनाकर बुकिंग आफिस में जमा कर देते हैं, जिसको देखते हुए लगातार स्नीफर डाग की मदद से जांच की जा रही है। वहीं बताया जा रहा है कि रायगढ़ आरपीएएफ में जो स्नीफर डाग है वह पूरी तरह से ट्रेंड है, जो सामानों की गंध लेकर पकड़ लेता है। जिससे हर दिन तीनों समय स्नीफर डाग से पार्सल आफिस, यात्री प्रतिक्षालय सहित अन्य जगहों की जांच कराई जा रही है।
प्लेटफार्म व पार्सल आफिस में स्नीफर डाग कर रहा पड़ताल
यात्री ट्रेन में जांच कर रही आरपीएफ
