रायगढ़। शहर की अग्रणी सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था लॉयंस क्लब प्राइड रायगढ़ ने विगत दिवस प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी एवं विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर अध्यक्ष पूनम सिंह के विशेष मार्गदर्शन में रायगढ़ स्टेडियम में विशेष खेल प्रतियोगिता का आयोजन श्रीमती अंजू जोशी के विशेष सानिध्य में किया गया। वहीं इस प्रतियोगिता में 6 से 17 वर्ष आयु वर्ग की कुल 50 बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
आयोजित खेल प्रतियोगिताएं
अध्यक्ष पूनम सिंह ने बताया कि विशेष बच्चों के लिए आयोजित प्रतियोगिता के अंतर्गत बॉस्केट बॉल, रनिंग, फ्रॉग रेस, शुटिंग व जपिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें विजयी प्रतिभागियों को प्रत्येक खेल में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को पुरस्कार प्रदान किया गया साथ ही, सभी प्रतिभागी बालिकाओं को फूड पैकेट्स का वितरण भी किया गया। वहीं इस आयोजन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नारे ‘जब बेटियां आगे बढ़ती हैं, तो देश आगे बढ़ता है।’ ‘बेटियों को अवसर दीजिए,’ वे आसमान छू लेंगी। को सार्थक करने का प्रयास किया गया। इसी तरह कार्यक्रम में डॉ संदीप टूटेजा का जन्मदिवस भी था जिसे यादगार ढंग से मनाया गया। साथ ही, इस प्रतियोगिता के आयोजन में श्रीमती अंजू जोशी का विशेष योगदान रहा, जिन्होंने पूरी प्रतियोगिता कार्यक्रम का सफलतापूर्वक नेतृत्व किया।
इनका रहा योगदान
कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष लॉयन पूनम सिंह, कोषाध्यक्ष लॉयन डॉ स्नेहा चेतवानी, लॉयन डॉ सविता साव, लॉयन शाइना मलिक, डॉ संदीप टूटेजा सहित उपस्थित सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
शेरनी की शक्ति- बेटियों का सम्मान कार्यक्रम का शानदार आयोजन
लॉयंस क्लब रायगढ़ प्राइड की अभिनव पहल
