लैलूंगा। पत्थलगांव में एक स्कूली बस अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे झाडिय़ों में जा घुसी। नाले में गिरते बस बाल बाल बच गई। जिससे एक बड़ा हादसे होने से टल गया। बताया जा रहा है ब्रेक फैल होने की वजह से हादसा हुआ था।
घटना के समय बस में दर्जनों स्कूली बच्चे सवार थे। हालांकि सभी बच्चे सुरक्षित है। बस पत्थलगांव के सरस्वती शिशु मंदिर की थी। मुड़ागांव के पास हादसा हुआ। लैलूंगा थाना क्षेत्र का मामला है। थाना प्रभारी गिरधारी साव ने बताया कि बस में 12-13 बच्चे सवार थे। बस का ब्रेक फैल हो गया था और किसी को गंभीर चोट नहीं आई है। बस तेज रफ्तार में आगे बढ़ रही थी, तभी अचानक उसके ब्रेक फेल हो गए। ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को सडक़ किनारे मोड़ दिया, जिसके चलते बस झाडिय़ों में फंस गई और नाले में गिरने से बच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि झटके के कारण बच्चे घबरा गए थे, लेकिन ड्राइवर की समझदारी से बड़ा हादसा टल गया। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। गनीमत रही कि किसी भी बच्चे को गंभीर चोट नहीं आई। इस हादसे के बाद से बच्चों में डर और अफरा-तफरी का माहौल है।
ब्रेक फेल : झाडिय़ों में जा घुसी स्कूल बस
ब्रेक फेल : झाडिय़ों में जा घुसी स्कूल बस



