रायगढ़। महापौर श्री जीवर्धन चौहान ने आज वार्ड क्रमांक 36 हीरानगर क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने ने मि_ूमूड़ा स्कूल गली, हनुमान मंदिर परिसर, मि_ूमूड़ा तालाब, यादव मोहल्ला एवं मि_ूमूड़ा रोड सामुदायिक भवन का दौरा कर साफ-सफाई, बिजली, पानी एवं निर्माण कार्यों की स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्र की जनता से चर्चा कर उनकी समस्याओं को सुना गया तथा शीघ्र समाधान करने संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। इस दौरान महापौर श्री चौहान ने वार्ड में साफ सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ रखने की बात कही। वार्ड वासियों से चर्चा के दौरान उन्होंने सूखा एवं गीला कचरा रखने के लिए दो डस्टबिन का उपयोग करने, निगम की स्वच्छता दीदियों एवं निगम के वाहनों को ही सूखा एवं गीला कचरा अलग-अलग देने, कहीं पर भी कचरा नहीं फेंकने और रायगढ़ शहर को स्वच्छता की श्रेणी में अग्रणी रखने सहयोग देने की अपील की। निरीक्षण के दौरान क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं को बेहतर बनाने के साथ जनसमस्याओं के त्वरित समाधान हेतु निगम प्रशासन द्वारा निरंतर प्रयास जारी रखने की बात कही गई। निरीक्षण कार्यक्रम में वार्ड पार्षद श्री विजय चौहान, एम आई सी सदस्य श्री मुक्तिनाथ बबुआ, श्री शैलेश माली, श्री लक्ष्मी चौहान, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी श्री शिव यादव, इंजीनियर श्री दीपक महला, सफाई दरोगा, सुपरवाइजर एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।



