रायगढ़. गेल कंपनी का जीएम विगत कई दिनों से शहर के होटल ट्रिनिटी में रुका था, जिसकी आज संदिग्ध हालत में मौत हो गई है, घटना की सूचना पर पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस संंबंध में मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर के सिविल लाइन निवासी तेजकुमार बड़ा पिता बेंजामिन बड़ा (57 वर्ष) गेल इंडिया रायपुर में जीएम के पद पर कार्यरत था, रायगढ़ में गैस पाईप लाइन का काम चलने के कारण कंपनी द्वारा होटल ट्रिनिटी में आफिस खोला गया है, और छठवें मंजिल पर इनके रुकने के लिए कमरे हैं, ऐसे में तेजकुमार बड़ा अपने स्टाफ के साथ दीपावली के बाद रायगढ़ में आकर रुका था, और यहीं से चल रहे काम का देख-रेख करता था। रविवार को सुबह जब उसकी पत्नी फोन की तो फोन रिसिव नहीं हुआ, इससे होटल के रिसेप्शन में फोन कर बोली कि तेजकुमार से बात कराने के लिए, लेकिन जब स्टाफ उसके कमरे तक पहुुंचे तो दरवाजा अंदर से लॉक था, इससे कंपनी के अन्य कर्मचारियों के साथ सुबह करीब 9 बजे मास्टर-की से दरवाजा खोला गया तो तेजकुमार पर्स पर गिरा पड़ा था, इससे आनन-फानन में पुलिस को सूचना देते हुए उसे उपचार के लिए जिंदल फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरेां ने प्राथमिक जांच में ही उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही पुलिस का कहना है कि अब पीएम रिपोर्ट आने के बाद मर्ग जांच उपरांत ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
पुलिस आगे की जांच में जुटी
मामले की जानकारी परिजनों को दी गई और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। शुरुआती जांच में संभावना जताई जा रही है कि तेज कुमार की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई हो सकती है। हालांकि, मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
गेल इंडिया कपंनी के जीएम की संदिग्ध मौत
सुबह होटल ट्रिनिटी के कमरा नंबर 606 में मिली लाश



