रायपुर। आरंग के एक ज्वेलरी शॉप में चोरी का सीसीटीव्ही फुटेज सामने आया है। जिसमें धनतेरस के दिन सोना-चांदी खरीदी करने आई महिला ने सोने के 2 हार चुरा लिए। पूरी घटना शॉप में लगे कैमरे में कैद हो गई। मामला आरंग थाना क्षेत्र का है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दुकान में काफी भीड़ थी। इस दौरान कई महिलाएं खरीदारी कर रही थी। कुछ बच्चे भी मौजूद थे। काउंटर में काली साड़ी पहनी हुई महिला ने कर्मचारियों को बातों में उलझाया और ज्वेलरी को ध्यान से देखती रही फिर जल्दी से उठाकर अपने पास रख ली। बताया जा रहा है एक युवक भी महिला के साथ था। फिलहाल थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद आरोपियों की तलाश जारी है। चोरी किए सोने के हार का वजन 23 ग्राम है। जिसकी कीमत करीब ढाई लाख बताई जा रही है। दरअसल ये पूरी घटना आरंग के नवकार ज्वेलर्स शॉप में हुई। धनतेरस के दिन दुकान में काफी भीड़ थी। तभी महिला और युवक ने उठाईगिरी करके लाखों रुपए के दो हार पार कर दिए। सर्राफा कारोबारी ने मामले की शिकायत थाने में की है।
आरंग थाना प्रभारी चेतन दुबे ने बताया कि सर्राफा कारोबारी ऋ षि पारख ने आरोपियों की शिकायत की है। जिसके मुताबिक 18 अक्टूबर को धनतेरस के कारण दुकान में ग्राहकों की काफी भीड़ थी। भीड़ कम होने के बाद रात 9 बजे सोने-चांदी के जेवरात की जांच के दौरान पाया गया कि सोने के दो हार, लगभग 23 ग्राम वजन वाले, जिन पर हॉलमार्क एमजी 83.3 अंकित था, गायब हैं। कारोबारी और दुकान के कर्मचारियों ने सीसीटीवी फुटेज में जांच की तो पता चला कि शाम करीब 5 बजे महिला और युवक दुकान में आए थे। उन्होंने हार देखने के दौरान कर्मचारियों को बातों में उलझाया और दुकान में रखे सोने के हार चोरी कर लिया। कारोबारी ने पुलिस को सूचना दी है। कारोबारी की शिकायत पर पुलिस जांच में जुट गई है। आरंग पुलिस और एसीसीयू की टीम इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। आरोपी किस दिशा से आए थे? किस दिशा में गए? इसका पता लगाया जा रहा है। जांच अधिकारियों का कहना है, कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ज्वेलरी-शॉप से 2.5-लाख के हार पार
धनतेरस के दिन स्टाफ को बातों में उलझाया
