रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इन दिनों बड़े-बड़े होटलों में जुए की महफिल सज रही है। बेबीलोन कैपिटल होटल के बाद अब पिकाडली होटल में पुलिस ने छापेमारी की। यहां से जुआ खेलते 9 जुआरी गिरफ्तार हुए हैं। पूरा मामला सरस्वती नगर थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने होटल के कमरा नंबर 311 में छापेमारी की। जहां से पुलिस को करीब 4 लाख रुपए से ज्यादा कैश भी बरामद हुआ है। पुलिस में होटल मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई कर रही है। रायपुर पश्चिम ्रस्क्क दौलत राम पोर्ते ने बताया कि एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम को सूचना मिली थी। सरस्वती नगर के पिकाडली होटल में एक कमरे में कुछ संदिग्ध लोग मौजूद हैं। एंटी क्राइम यूनिट और सरस्वती नगर थाने की टीम गुरुवार रात होटल रेड की कार्रवाई की। कमरे में 9 लडक़े मौजूद थे। पुलिस ने जब कमरे की तलाशी ली तो ताशपत्ती और 4 लाख 7 हजार रुपए बरामद किया।
ये आरोपी संजय तखतानी, प्रभात मलंग, राजेश मनधानी, सुनील पंजवानी, तरुण, अमित जैन, दिनेश मोटवानी, राकेश इडवानी, मनोहर मंधानी है। इनमें से ज्यादातर आरोपी रायपुर के ही रहने वाले हैं। इस मामले में पुलिस पिकाडली होटल की मालिक पर भी एफआईआर दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है। रायपुर पुलिस ने 26 जुलाई को रायपुर के बेबीलॉन कैपिटल होटल में हाई प्रोफाइल जुआरियों को पकड़ा था। इस मामले में पुलिस ने 10 आरोपियों को जुआ एक्ट में गिरफ्तार किया था। इनके पास से करीब 2 लाख रुपए बरामद किए गए थे। इस मामले में पुलिस पर जुआरियों के नाम न जारी करने के आरोप लगे थे। हालांकि तेलीबांधा पुलिस ने बेबीलोन होटल के मालिक पर एफआईआर दर्ज की थी।
पिकाडली होटल में पुलिस की छापेमारी, 9 जुआरी गिरफ्तार
4 लाख रुपए कैश जप्त, मालिक के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज
