रायपुर। दीपावली त्यौहार के दौरान शहर में बढऩे वाले ट्रैफिक दबाव को देखते हुए रायपुर यातायात पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है। शहर के प्रमुख बाजार क्षेत्रों को चार जोन में बांटकर नया ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है। धनतेरस, नरक चतुर्दशी और दीपावली तक मालवीय रोड, गोल बाजार, सदर बाजार, शास्त्री मार्केट और बैजनाथ पारा मार्ग पर नो पार्किंग और जरूरत पडऩे पर नो व्हीकल जोन लागू रहेगा। पुलिस ने पार्किंग की अलग व्यवस्था की है। गूगल मैप और ष्टष्टञ्जङ्क से अधिकारी खुद मॉनिटरिंग करेंगे।
मालवीय रोड, गोल बाजार, सदर बाजार और एमजी रोड क्षेत्र, पंडरी कपड़ा मार्केट क्षेत्र, तेलीबांधा बाजार क्षेत्र, पुरानी बस्ती बाजार क्षेत्र यातायात पुलिस ने शहर को 4 जोन में बांट दिया। बाजारों में नो पार्किंग-नो व्हीकल जोन बनाया। साथ ही गूगल मैप और सीसीटीव्ही से निगरानी करेंगे। हर एक जोन में आरक्षक से निरीक्षक स्तर तक 50-50 पुलिसकर्मियों की टीम तैनात रहेगी। इनमें बीट अधिकारी, यातायात पेट्रोलिंग पार्टी, क्रेन पेट्रोलिंग पार्टी और पॉइंट कर्मचारी शामिल होंगे, जो लगातार निगरानी और कार्रवाई करेंगे। धनतेरस से दीपावली तक गोल बाजार और मालवीय रोड क्षेत्र में श्व-ऑटो, रिक्शा, ठेला-खोमचा और दोपहिया-चारपहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। जरूरत पडऩे पर टीआई चौक से कोतवाली, जयस्तंभ से मालवीय रोड, आजाद चौक से सदर बाजार, श्याम टॉकीज तिराहा से गणेश मंदिर और शास्त्री बाजार- बैजनाथ पारा मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह रोक दी जाएगी।
वहीं शास्त्री बाजार: सीरत मैदान और शास्त्री बाजार पार्किंग, कालीबाड़ी क्षेत्र: गांधी मैदान, बूढ़ेश्वर चौक: सप्रे शाला मैदान, बूढ़ा तालाब गार्डन जयस्तंभ चौक: जवाहर मार्केट व मल्टीलेवल पार्किंग, पंडरी मार्केट: कपड़ा मार्केट टर्निंग स्थित खाली मैदान, छत्तीसगढ़ हार्ट के पास, पुरानी बस्ती: हिंद स्पोर्ट्स मैदान, लाखे नगर, गंज मंडी: गंज मंडी मैदान, अग्रसेन चौक: भैंसथान मैदान, अवंती बाई चौक: प्रगति मैदान, जिला अस्पताल के पास, ट्रैफिक की रियल-टाइम निगरानी त्योहारी सीजन में आईटीएमएस सीसीटीव्ही कैमरों और गूगल मैप के माध्यम से ट्रैफिक की रियल-टाइम निगरानी की जाएगी। भीड़भाड़ या जाम की स्थिति में लाउडस्पीकर सिस्टम से लोगों को तुरंत वैकल्पिक रूट की सूचना दी जाएगी।
रायपुर के गोल-बाजार, सदर-बाजार, शास्त्री मार्केट में त्योहारी भीड़
बढऩे वाले ट्रैफिक दबाव को रोकने शहर को 4 जोन में बांटा
