कोरबा। एसईसीएल गेवरा माइंस में रोजगार और पुनर्वास की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे भू-विस्थापितों पर सीआईएसएफ जवानों ने लाठीचार्ज कर दिया। इस घटना में कई ग्रामीणों के घायल हुए। घटना के बाद आक्रोशित भू-विस्थापित दीपका थाने पहुंचे और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की।
जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ किसान सभा के नेतृत्व में गेवरा क्षेत्र के प्रभावित गांवों के भू-विस्थापित एसईसीएल से रोजगार, बसावट और मुआवजा की मांगों के समाधान को लेकर शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे थे। प्रदर्शन स्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस और सीआईएसएफ बल मौजूद था। इस दौरान प्रदर्शन शांतिपूर्ण चल रहा था और एसईसीएल के अधिकारी भू-विस्थापितों से वार्ता के लिए भी बुला रहे थे। इसी बीच विवाद तब बढ़ गया जब एक सीआईएसएफ अधिकारी ने प्रदर्शनकारियों के साथ गाली गलौज किया और जवानों को लाठीचार्ज का आदेश दे दिया। जिसके बाद सीआईएसएफ के जवानों ने प्रदर्शनकारियों पर लाठियां भांज दीं। लाठीचार्ज में कई ग्रामीण घायल हो गए, जिनमें कुछ को गंभीर चोटें आई है। घटना के बाद आक्रोशित प्रदर्शनकारी दीपका थाना पहुंचे और मामले में कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। फिलहाल, भू-विस्थापितों को पुलिस समझाइश देकर कार्रवाई की बात कही है।
एसईसीएल गेवरा माइंस में रोजगार की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे भू-विस्थापितों पर सीआईएसएफ जवानों ने बरसाए डंडे
