रायपुर। छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड ने रायपुर के पुरानी बस्ती इलाके में रहने वाले तीन परिवारों को नोटिस जारी किया है. बोर्ड का दावा है कि ये परिवार दशकों से वक्फ की जमीन पर रह रहे हैं. वक्क बोर्ड की नोटिस में कहा गया है कि परिवार दो दिन के भीतर कलेक्टर के समक्ष उपस्थित होकर जवाब दें, अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. दीपावली से एक दिन पहले थमाए एक नोटिस से लोगों में गहरी नाराजगी है. प्रभावित परिवारों ने बताया कि वे पिछले 60 से 70 सालों से यहां रह रहे हैं, और उनके पास 1948 व 1965 के रजिस्ट्री दस्तावेज मौजूद हैं. स्थानीय निवासियों का कहना है कि वक्फ बोर्ड ने कभी भी जमीन पर कब्जा होने दावा नहीं किया, लेकिन अब अचानक दिवाली के दौरान नोटिस देकर लोगों को भयभीत किया जा रहा है. लोगों ने इस मामले में जिला प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं. वहीं वक्फ बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने इसे सामान्य प्रक्रिया बताते हुए कहा कि तीन घर वालों को नोटिस गया है.