बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर जि़ला स्काउट्स एवं गाइड्स संघ द्वारा आयोजित 20वीं वार्षिक जि़ला रैली एवं शिविर का आयोजन दिनांक 24 अक्टूबर 2025 से 26 अक्टूबर 2025 तक रेलवे स्कूल क्रमांक–1, बिलासपुर में किया जा रहा है। इस तीन दिवसीय रैली एवं शिविर में रेलवे विद्यालयों एवं ओपन ग्रुप्स से लगभग 400 स्काउट्स एवं गाइड्स सक्रिय रूप से भाग लेंगे। आयोजन के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्काउटिंग एवं गाइडिंग से संबंधित विविध प्रतियोगिताएँ, प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण एवं लाइव डेमो, आपदा प्रबंधन पर जागरूकता सत्र, पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता विषयक प्रदर्शनी एवं कार्यशाला जैसी विविध गतिविधियाँ आयोजित की जाएँगी। इन गतिविधियों का उद्देश्य स्काउट्स एवं गाइड्स के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ उनमें समाजसेवा, अनुशासन एवं नेतृत्व क्षमता को प्रोत्साहित करना है।
इस रैली का मुख्य उद्देश्य नवयुवाओं में अनुशासन, सेवा भाव, नेतृत्व क्षमता, आत्मनिर्भरता एवं राष्ट्रनिर्माण के प्रति समर्पण जैसे मूलभूत स्काउटिंग-गाइडिंग मूल्यों को सुदृढ़ करना है। रैली का उद्घाटन समारोह दिनांक 24 अक्टूबर 2025, शुक्रवार को प्रात: 11:00 बजे आयोजित होगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती भगवती खोईवाल, उपस्थित रहेंगी। वहीं, समापन समारोह दिनांक 26 अक्टूबर 2025, रविवार को सायं 5 बजे आयोजित किया जाएगा, जिसके मुख्य अतिथि माननीय राजमल खोईवाल, होंगे। पूरे आयोजन का संचालन अनुराग कुमार सिंह, जिला आयुक्त (स्काउट) एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में किया जाएगा। यह रैली न केवल स्काउट्स एवं गाइड्स के लिए प्रेरणास्रोत होगी, बल्कि उनके भीतर सेवा, अनुशासन, निष्ठा एवं राष्ट्रभक्ति की भावना को भी और अधिक प्रबल करेगी।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर मंडल द्वारा 20वीं वार्षिक जिला रैली एवं शिविर- स्काउट्स एवं गाइड्स का तीन दिवसीय आयोजन
