खरसिया। आज अन्नकूट गोवर्धन पर्व पर नगर पालिका अध्यक्ष कमल गर्ग उपाध्यक्ष अवध नारायण बंटी सोनी पार्षद दीपक अग्रवाल, साहिल शर्मा, आनंद अग्रवाल, डॉ सरवन श्रीवानी, गौसेवक राकेश केशरवानी, राहुल अग्रवाल, हर्ष अग्रवाल, और अन्य गौ सेवकों ने गौधाम गौ सेवा केंद्र जहां पर बीमार और दुर्घटना में घायल गौ माता की सेवा जतन करते हुए उनकी पूर्ण देखभाल की जाती है, में पहुंचकर भगवान श्री कृष्ण का पूजन और आरती करते हुए गौसेवा की एवं गौ माता को भोग भंडारे का प्रसाद खिलाया। बताते चलें कि इससे पूर्व आज धार्मिक नगरी खरसिया में अन्नकूट पर्व धूमधाम और पूर्ण श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया गया। खरसिया नगर के श्री श्याम बिहारी मंदिर, श्री हनुमान मंदिर, श्री श्याम मंदिर, शिव मंदिर पीपल गली, श्रीराम मंदिर, पंचमुखी हनुमान मंदिर, श्रीराम मंदिर मुंशी मंदिर, श्री राधा कृष्ण मंदिर, मां बेरी वाली मंदिर, एवं अनेकों मंदिरों में अन्नकूट प्रसाद का भोग भगवान श्री कृष्ण गोवर्धन को अर्पित करते हुए भक्त जनों में वितरित किया गया। घरों में भी गोवर्धन श्री कृष्ण की प्रतिमा बनाकर अन्नकूट का भोग लगाया गया।