रायगढ़। रायगढ़ अग्रोहा धाम चेरिटेबल ट्रस्ट एवं अग्रवाल समाज रायगढ़ द्वारा विशाल अखिल भारतीय एजुकेटेड अग्रवाल युवक – युवती परिचय सम्मेलन आगामी 25 – 26 अक्टूबर को स्थानीय अग्रोहा धाम जिंदल रोड़ में भव्यता के साथ आयोजित किया जा रहा है। जिसकी सभी तैयारियाँ अग्रोहा धाम में पूर्ण हो चुकी है और आयोजन को भव्यता देने में अग्रोहा धाम चैरिटेबल ट्रस्ट एवं रायगढ़ अग्र समाज के सभी सदस्यगण जुटे हैं।
अग्रोहा धाम में भी हो रहा पंजीयन
कार्यक्रम संयोजक दीपक डोरा ने बताया कि इस वृहद आयोजन में भाग लेने के लिए विभिन्न जिलों के अग्र समाज के अविवाहित प्रत्याशीगण अपना पंजीयन करवा चुके हैं। वहीं अग्र समाज के लोगों को विशेष सुविधा देने के अग्रोहा धाम में भी पंजीयन किया जा रहा है। जहाँ पंजीयन करवाकर भाग ले सकते हैं। वहीं इस आयोजन को लेकर अभिभावकों एवं अविवाहित प्रत्याशियों में अपार उत्साह देखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि बाहर से आने वाले अग्र बंधुओं के लिए आवास भोजन की व्यवस्था 500/की शुल्क के साथ उपलब्ध रहेगी साथ ही स्थानीय प्रत्याशी के लिए प्रवेश शुल्क नि:शुल्क रहेगा।
परिचय सम्मेलन का नव कीर्तिमान
उन्होंने बताया कि पहली बार भव्यता से आयोजित इस आयोजन में रायगढ़, सरगुजा, जशपुर, सारंगढ़, जांजगीर – चांपा, सक्ती, कोरबा, बिलासपुर, रायपुर, भिलाई, महासमुंद व इसके अतिरिक्त उड़ीसा से बरगढ़, झारसुगड़ा, बृजराजनगर, संबलपुर, झारखंड व मध्यप्रदेश के काफी संख्या में अभिभावक एवं अविवाहित प्रत्याशीगण शामिल होने के लिए पंजीयन करवा चुके हैं। जिससे इस वर्ष का परिचय सम्मेलन का एक नया कीर्तिमान बनेगा। वहीं मोबाइल ग्रुप के माध्यम से भी अग्र बंधुओं का एक नव रिश्ता भी बनेगा।
26 को महाआरती एवं भजन संध्या
कार्यक्रम संयोजक दीपक डोरा ने बताया कि इस सम्मेलन के अंतर्गत शाम सात बजे से रात दस बजे तक सुप्रसिद्ध भजन गायिका सुश्री नेहा पांडेय की सुमधुर भजन प्रस्तुति होगी। इसी तरह आगामी 26 को माँ गंगा आरती की तर्ज पर महालक्ष्मी जी की आरती व दीपावली मिलन समारोह का भव्य आयोजन के बाद अग्र भोज का आयोजन होगा। जिसमें सभी अग्र बंधुगण सम्मान से आमंत्रित हैं।
सहभागिता का निवेदन
अग्रोहा धाम के अध्यक्ष सुशील मित्तल, बंटी सिंघानिया, स्वागत अध्यक्ष राकेश अग्रवाल एवं संयोजक दीपक डोरा ने सभी अग्र बंधुओं को इस समाज की महती आवश्यकता एवं नए रिश्तों के एक अच्छे अवसर के लिए सभी अभिभावक विवाह योग्य युवक – युवतियों को अपना पंजीयन कराकर कार्यक्रम में सहभागिता का आग्रह किया है व कार्यक्रम को सफल बनाने में अग्रोहा धाम चैरिटेबल ट्रस्ट एवं रायगढ़ अग्र समाज के सभी सदस्यगण जुटे हैं।
अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन की सभी तैयारियाँ पूर्ण
अभिभावकों एवं प्रत्याशियों में दिखा अपार उत्साह
