रायगढ़. बीती रात ग्राम चोटीगुड़ा में पुरानी रंजिस में एक युवक ने अधेड़ व्यक्ति पर जलाऊ लकड़ी से हमला कर हत्या कर शव को गांव के तालाब के पास फेंक दिया था। जिसकी सूचना पर पुलिस ने कुछ ही देर में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
इस संंबंध में मिली जानकारी के अनुसार घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम चोटीगुडा-केदलीपारा निवासी राजाराम राठिया (55 वर्ष) की गुरुवार की सुबह गांव के तालाब के पास शव मिली थी, जिसकी सूचना पर घरघोड़ा थाना प्रभारी निरीक्षक कुमार गौरव साहू ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया, जिसके बाद पुलिस अनुविभागीय अधिकारी धरमजयगढ़, थाना प्रभारी तथा एफएसएल टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर निरीक्षण किया। जहां प्रारंभिक जांच में पता चला कि गांव के ही दिलकुमार राठिया ने पुराने विवाद को लेकर जलाऊ लकड़ी से मारपीट कर राजाराम की हत्या कर साक्ष्य छिपाने के लिए उसके शव को गांव के तालाब के पास फेंक दिया था। उक्त हत्या मामले में मृतक के बेटा मनमोहन राठिया ने पुलिस को बताया कि 26 नवंबर की रात दिलकुमार, उसकी पत्नी और उसके पिता आग ताप रहे थे। इसी दौरान दिलकुमार और उसके पिता के बीच विवाद हुआ, जो अक्सर होता था, इसलिए वह ध्यान नहीं दिया और सोने चला गया। सुबह दिलकुमार ने उसे बताया कि रात के विवाद में उसने जलाऊ लकड़ी से हमला कर राजाराम की हत्या कर उसके शव को गांव के तालाब के फेक दिया है। जिससे पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 194 बीएनएसएस तथा 103(1) बीएनएस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू हुई। वहीं पुलिस ने तत्काल शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजते हुए संदेही दिलकुमार राठिया को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की, जिससे उसने बताया कि पुरानी रंजिश के कारण विवाद होने पर उसकी हत्या की है। साथ ही उसने बताया कि हत्या में प्रयुक्त लकड़ी को जला दिया है। जिससे पुलिस ने साक्ष्य छिपाने पर धारा 238 बीएनएस जोड़ते हुए आरोपी दिलकुमार राठिया, पिता स्व. नोहरसाय राठिया, 46 वर्ष, निवासी ग्राम चोटीगुड़ा केदलीपारा को गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश कर रिमांड पर भेजा गया है।
पुरानी रंजिश में लकड़ी से हमला कर अधेड़ की हत्या
आरोपी गिरफ्तार जेल दाखिल



