रायगढ़। जिले की सडक़ों पर नियम विरुद्ध दौड़ रही भारी वाहनेां पर आरटीओ उडऩदस्ता की टीम ने कहर बरपाते हुए महज चार दिनों में 601 वाहनों पर कार्रवाई करते हुए 15 लाख 52 हजार 635 रुपए की जुर्माना राशि वसूल की। जिसमें मोटरयान अधिनियम, मोटरयान अधिनियम के तहत मालयान से प्राप मोटरयान कर व मोटरयान अधिनियम के तहत जब्त वाहनों की कार्यवाही की गई है। उडऩदस्ता की इस ताबड़तोड़ कार्यवाही से ओवरलोड व नियम विरुद्ध भारी वाहन चलाने वाले वाहन चालकों सहित वाहन मालिकों में हडक़ंप मचा हुआ है।
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक आरटीओ विभाग को लगातार शिकायतें मिल रही थी कि जिले में ओवरलोड व नियम विरुद्ध भारी वाहन जिले की सडक़ों पर बेरोकटोक दौड़ रही है। जिसे परिवहन विभाग ने गंभीरता से लिया और इन पर कार्यवाही करने की जिम्मेदारी आरटीओ उडऩदस्ता टीम को दी। 1 जुलाई से 4 जुलाई तक इस टीम ने ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए 601 भारी वाहनों पर जुर्माना व जब्ती की कार्यवाही की है। बताया जाता है कि उडऩदस्ता की टीम ने मोटरयान अधिनियम के तहत 586 भारी वाहनों पर कार्यवाही करते हुए 15 लाख 2 हजार 300 रुपए का जुर्माना वसूल किया।
तो वहीं मोटरयान अधिनियम के तहत मालयान से प्राप मोटरयान कर दो वाहनों से 50335 रुपए वसूल किए। इसके अलावा फ्लाईएस का ओवरलोड परिवहन कर रहे 13 वाहनों को दबोचा गया, जिनमें से 4 से 9 टन फ्लाईएस ओवरलोड पाए जाने पर इन वाहनो को जब्त कर धरमजयगढ़ थाना, रैरुमा चौकी सहित अन्य थानों मे रखा गया है। जिन पर सख्त कार्यवाही के साथ-साथ जुर्माना भी किए जाने की बात कही जा रही है। हालांकि ओवरलोड वाहनों का मामला बहरहाल पेंडिंग है। आरटीओ उडऩदस्ता से मिली जानकारी के मुताबिक जिन वाहनों पर कार्यवाही की गई है उनमें अधिकांशत: हाईवा वाहन है, जो बगैर तिरपाल, ओवरलोड, प्रेशर हार्न, नो-पाकिँग की खामियां पाई गई। साथ ही ऐसी वाहनों पर भी कार्यवाही की गई है जो वाहन दिगर प्रांतों है और बगैर परमिट के जिले की सडक़ों पर दौड़ रही थी। उडऩदस्ता की इस कार्यवाही से वाहन चालकों सहित मालिकों में भी हडक़ंप मचा हुआ है। आरटीओ उडऩदस्ता का यह कहना है कि यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
नियम विरुद्ध सडक़ों पर दौड़ रही वाहनों पर गिरी आरटीओ उडऩदस्ता की गाज
चार दिनों में 601 भारी वाहनों से वसूला गया साढ़े 15 लाख, फ्लाईएस ओवर लोड की 13 वाहनों को किया गया जब्त, ताबड़तोड कार्यवाही से वाहनों मालिकों में हडक़ंप
