रायगढ़. बुधवार की सुबह तालाब में एक युवक की तैरती लाश देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दिया, जिससे पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकालते हुए पंचनामा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस संंबंध में मिली जानकारी के अनुसार धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम चानमारी स्थित तालाब की तरफ बुधवार को सुबह ग्रामीण गए तो देखे कि पानी में एक युवक की लाश तैर रही है, जिसकी सूचना गांव में फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए और घटना की सूचना पुलिस को दिया, इससे पुलिस मौके पर पहुंच कर उक्त शव को पानी से बाहर निकाला और उसकी शिनाख्त में जुट गई, इस दौरान ग्रामीणों की मदद से उक्त मृतक की पहचान डूगरुपारा निवासी कैलाश सारथी (19 वर्ष) के रूप में हुई, इससे पुलिस ने पंचनामा दर्ज कर शव को अस्पताल भेजा, जहां शव निरीक्षण में पता चला कि उसके शरीर पर कई जगह गहरे चोट के निशान है, इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि हो सकता है किसी ने हत्या कर शव को तालाब में फेक दिया होगा। इससे पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है, साथ ही अब पीएम रिपोर्ट आने के बाद मर्ग जांच उपरांत ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।
तालाब में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
