रायगढ़. दिवाली की शाम शराब नहीं पिलाने को लेकर दो युवकों ने मिलकर एक युवक के साथ मारपीट करते हुए चाकू से उसकी छाती और कान के पास हमला कर दिया। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के आईटीआई कालोनी निवासी रवि पटनायक (24 वर्ष) अपने दोस्त पठान (निवासी ओम विहार) के साथ दीपावली की रात मोहल्ले में खड़ा था। इसी दौरान सिंधी कॉलोनी निवासी करनदास महंत और मनीष दास महंत वहां पहुंचे और पठान से शराब पिलाने की मांग करने लगे। इस बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। विवाद बढऩे पर करनदास महंत और मनीष दास ने चाकू निकालकर पठान पर हमला करने की कोशिश की। हालात को बिगड़ता देख रवि पटनायक ने बीच करते हुए करन को धक्का देकर गिरा दिया और अपने दोस्त पठान को वहां से भगा दिया। इसके बाद करनदास ने रवि को पीछे से पकड़ लिया, और मनीष ने रवि की छाती, कान और सिर पर चाकू से हमला शुरू कर दिया, इससे रवि ने खुद को बचाने के कोशिश की, लेकिन चाकू लगने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया और वहीं पर बेहोश होगर गिर गया। इससे आरोपी करनदास और मनीष मौके से फरार हो गए। साथ ही इसकी सूचना आसपास के लोगों को लगी तो मौके पर पहुंच कर घायल रवि के परिजनों को सूचना दिया, इससे परिजन उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
वहीं घायल रवि के परिजनों ने इसकी शिकायत मंगलवार को चक्रधरनगर थाना में दर्ज कराई है, इससे पुलिस ने करनदास महंत और मनीष दास महंत के खिलाफ धारा 109(1)- बीएनएस और 3(5)-बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
युवक पर चाकू से हमला, हालत गंभीर
शराब नहीं पिलाने पर हुआ था विवाद
