रायगढ़. दीपावली के दिन जिले में अलग-अलग सडक़ हादसो में चार युवकों की मौत हो गई वहीं तीन लोग घायल हो गए, जिनका अलग-अलग अस्पताल में उपचार जारी है, घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कलमा निवासी धोबीलाल सिदार ने जूटमिल थाना में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि सोमवार को दोपहर में उसका बेटा भोजकुमार सिदार (31 वर्ष) अपनी पत्नी सुनीता और बच्चा हिमांश को लेकर चंद्रपुर से रायगढ़ आ रहा था। इस दौरान बाईक सवार तीनों जब टुरकुमुडा छठघाट के पास पहुंचे ही थे कि सामने की तरफ से आ रहे फोर्स कंपनी की ट्रैवलर मिनी बस के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए मोटर सायकल सवारों को जोरदार ठोकर मार दिया। इससे महिला और बच्चा दूर छिटक गए और भोजकुमार सिदार वहीं पर गिर गया, इससे वह मिनी बस का चक्का उसके ऊपर चढ़ जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तीनों को उपचार के लिए अस्पताल लेकर आए, जहां महिला व बच्चे का उपचार जारी है तो वहीं भोजकुमार की मौत होने पर मंगलवार को पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतक के पिता की रिपोर्ट पर जूटमिल पुलिस मिनी बस चालक के खिलाफ धारा 184, 106,(1) 125(ए) 281 के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।
विद्युत पोल से जा भिड़ी बाइक,चालक की मौत
दूसरी घटना तमनार थाना क्षेत्र की है, इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ग्राम धौराभाठा निवासी राजकुमार यादव (32 वर्ष) मंगलवार शाम को बाइक से जा रहा था, इस दौरान ग्राम खुरुसलेंगा के पास पहुंचा ही था कि तभी पिछे से एक एंबुलेंस आ रही थी, जिसकी सायरन का आवाज सुनकर उसने अपनी बाइक को साइड कर रहा था, लेकिन बाइक की गति अपेक्षाकृत तेज होने के कारण उसने नियंत्रण खो दिया, इससे बाइक अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे बिजली खंभा से जाकर टकरा गई, जिससे बाइक चालक राजकुमार के सिर के अलावा जबड़ा व अन्य जगह गंभीर चोट लगने से वहीं पर अचेत हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही तमनार पुलिस मौके पर पहुंची और उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गई, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंपते हुए मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
डिवाईडर से टकराकर बाइक चालक युवक की मौत
तीसरी घटना में कोतरारोड थाना क्षेत्र के ग्राम चिराईपानी निवासी अरुण कुमार अगरिया पिता रामबदन अगरिया (22 वर्ष) सोमवार को दोपहर करीब तीन बजे अपने दोस्त संजय के साथ बाइक रायगढ़ आ रहा था, इस दौरान बाइक को अरुण कुमार अगरिया चलाते हुए आ रहा था, इस दौरान भगवानपुर गांव के पास पहुंचा ही था कि उसकी बाइक अनियंत्रित होकर सडक़ के डिवाइडर से टकरा गई, इससे अरुण अगरिया के सिर व शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर चोट लगने से वहीं पर अचेत हो गया, वहीं पीछे बैठा संजय को भी हाथ-पैर व अन्य जगह गंभीर चोट लगी थी, जिससे दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही अरुण अगरिया को मृत घोषित कर दिया, वहीं संजय को भर्ती कर उपचार किया जा रहा था, लेकिन स्थिति गंभीर होने पर परिजनों ने उसे प्रायवेट अस्पताल में भर्ती कर उपचार करा रहे हैं। मंगलवार को कोतरारोड पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है, साथ ही पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
डंपर की ठोकर से मोटरसाइकिल चालक की मौत
चौथी घटना जूटमिल थाना क्षेत्र के ग्राम कंवरिहा निवासी बनमाली बैष्णव गांव में पुरोहिती कार्य के साथ किराना दुकान का भी संचालन करता था, ऐसे में सोमवार को दुकान का सामान लेने के लिए रायगढ़ बाइक से आ रहा था। इस दौरान छातामुड़ा चौक के पास पहुंचा ही था कि वितरीत दिशा से आ डंपर के चालक ने तेज गति से वाहन चलाते हुए इसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दिया, इससे बनमाली वैष्णव के सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना होते ही वहां बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए और दुर्घटनाकारित वाहन को चारों तरफ से घेर लिया और घटना की सूचना पुलिस को दिया, इससे जुटमिल पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपी चालक को हिरासत में लेते हुए उसकी शव को जिला अस्पताल भेजा, जहां परिजनों के आने पर मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। वहंीं वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।